गढ़वा/विशुनपुरा/मझिआंव : उत्तराखंड में आये भीषण त्रसदी के बाद पीड़ित जनों के सहयोग के लिए देश भर में लोग आगे बढ़ कर सहयोग के लिए तत्पर दिख रहे हैं. गढ़वा जिला भी इसमें पीछे नहीं रहना चाहता है. यहां भी राजनीतिक व स्वयंसेवी संस्थाएं लगातार भिक्षाटन कर उत्तराखंड के लिए सहायता भेज रहे हैं.
गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लोगों ने शहर में भिक्षाटन किया. इनमें गढ़वा के पूर्व प्रत्याशी अलखनाथ पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय, कन्हैया चौबे, विनय चौबे, वीणा पाठक, सोनू सिंह, शशि शेखर गुप्ता, सहित कई लोग उपस्थित थे.
विशुनपुरा : विशुनपुरा प्रखंड निवासी व समाजसेवी राजवंशी प्रसाद गुप्ता ने व्यक्तिगत रूप से राशि एकत्र कर 8100 रुपये आपदा प्रबंधन कोष झारखंड को भेजा है. श्री गुप्ता ने उक्त राशि आपदा राहत कोष के खाते में जमा करायी है.
मझिआंवत्नमझिआंव बाजार में हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक विवेक सोनी के नेतृत्व में आपदा राहत के लिए भिक्षाटन किया. इसमें ललित पांडेय, राजन पांडेय, समीर चंद्रवंशी, बसंत पांडेय, छोट्ट कुमार, सुधीर पांडेय, लल्लू कुमार आदि शामिल थे.