गढ़वा : विधानसभा चुनाव के तहत मंगलवार को मतदान है. अंतिम समय तक नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का दल बदलने का खेल चलता रहा. प्रत्याशी दूसरे दल के कार्यकर्ता एवं समर्थकों को अपने समर्थन में करने के लिए अंतिम समय तक प्रयास करते रहे.
चुनाव को लेकर विभिन्न सामाजिक एवं जातीय संगठनों द्वारा भी विभिन्न प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन का पत्र बांटा गया. इस चुनाव में अधिकतर संगठन आपस में बंटते दिखे. जातीय संगठन के कुछ लोगों द्वारा किसी खास प्रत्याशी के समर्थन देने की घोषणा होते ही उसी संगठन के लोग उसके विरोध में उतरते दिखे.