ब्रह्मदेव के चार समर्थक घायल – गुड्डू सिंह ने 20-25 लोगों के साथ हमला किया – कांडी थाने में प्राथमिकी दर्ज कोट विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में आतंक फै ला हुआ है. दरअसल अभिमन्यु सिंह बौखला कर मारपीट पर उतारू हो गये हैं. ब्रह्मदेव प्रसाद, निर्दलीय प्रत्याशी गुड्डू सिंह मेरे कार्यकर्ता अथवा समर्थक नहीं हैं. मुझे बदनाम करने के लिए इस प्रकार के आरोप लगाये जा रहे हैं. अभिमन्यु सिंह, अध्यक्ष, झारखंड नवनिर्माण मोरचा 24जीडब्ल्यूपीएच5- कांडी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते घायल व ब्रह्मदेव प्रसाद प्रतिनिधि, कांडी (गढ़वा) कांडी में सोनभद्र इंटर कॉलेज के पास रविवार की रात झारखंड नवनिर्माण मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह की पत्नी अंजू सिंह के समर्थकों ने ब्रह्मदेव प्रसाद के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया. दोनों विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी हैं. घायलों में योगेंद्र साव, संजय प्रसाद गुप्ता, किशोर कुमार गुप्ता एवं लालेश्वर विश्वकर्मा शामिल हैं. इस सिलिसिले में कांडी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में घायलों ने कहा है कि वे लोग बूथ सामग्री बांट कर रात 9.30 बजे बोलेरो से लौट रहे थे. रास्ते में बेलहथ के गुड्डू सिंह ने 20-25 लोगों के साथ उन लोगों को रोका. वे लोग हाथ में राइफल व डंडा लिये हुए थे. प्रमोद प्रसाद को खोज रहे थे. प्रमोद नहीं मिले, तो उन लोगों की पिटाई कर दी. पैसे भी लूट लिये. थाना प्रभारी दिवाकर मंडल रात में ही मौके पर पहुंचे, तब तक हमलावर फरार हो चुके थे. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है.
BREAKING NEWS
विश्रामपुर के दो निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थक भिड़े
ब्रह्मदेव के चार समर्थक घायल – गुड्डू सिंह ने 20-25 लोगों के साथ हमला किया – कांडी थाने में प्राथमिकी दर्ज कोट विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में आतंक फै ला हुआ है. दरअसल अभिमन्यु सिंह बौखला कर मारपीट पर उतारू हो गये हैं. ब्रह्मदेव प्रसाद, निर्दलीय प्रत्याशी गुड्डू सिंह मेरे कार्यकर्ता अथवा समर्थक नहीं हैं. मुझे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement