गढ़वा : बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार व कांग्रेस के कुशासन के खिलाफ भाजपा द्वारा गुरुवार को जेल भरो अभियान चलाया जायेगा. समाहरणालय के समक्ष करीब दो हजार कार्यकर्ता अपनी गिरफ्तारी देंगे.
यह जानकारी गढ़वा के पूर्व प्रत्याशी सह भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय व पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश निरंजन सिन्हा ने संयुक्त रूप से दी. वे बुधवार को पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे.
नेताद्वय ने कहा कि गुरुवार को जिले के सभी प्रखंडों से दो हजार कार्यकर्ता शहीद नीलांबर नगर भवन के मैदान में इकट्ठा होंगे. यहां से सभी समाहरणालय जायेंगे व गिरफ्तारी देंगे. मौके पर पूर्व सांसद ब्रजमोहन राम, राजकुमार चौधरी सहित कई नेता उपस्थित रहेंगे.
नेताओं ने कहा कि राज्य में राष्ट्रपति शासन हटाने व नया जनादेश लाने को लेकर भाजपा द्वारा पांच जून से सभी प्रखंडों व पंचायतों में जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में आम-अवाम को कांग्रेस के पिछले दरवाजे से शासन करने, लक्ष्मी लाडली योजना बंद करने, दाल-भात योजना पर ग्रहण लगाने जैसी बातों से अवगत कराया जा रहा है.
राष्ट्रपति शासन में दुष्कर्म की घटना व भ्रष्टाचार बढ़ा है. जदयू से गंठबंधन समाप्त होने के मामले में नेताओं ने कहा कि इससे भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. पहले असमंजस की स्थिति बनी रहती थी, अब किसी भी तरह का संशय नहीं रहेगा.