मझिआंव (गढ़वा) : हिंदू जागरण मंच के प्रदेश मंत्री पुष्प रंजन मेहता को जिला प्रशासन द्वारा जिला बदर करने से आक्रोशित मंच के सदस्यों ने सोमवार को यहां आंदोलन के दूसरे चरण में मझिआंव-गढ़वा मुख्य मार्ग को दो घंटे तक के लिए जाम कर दिया गया. इसके कारण दोनों ओर दर्जनों की संख्या में वाहन फंस गये.
यातायात बाधित रहने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर पुलिस निरीक्षक प्राण रंजन कुमार, अवर निरीक्षक बालचंद मोनी द्वारा समझाने के बाद जाम हटाया गया.
समाचार के अनुसार मंच के सदस्यों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भाजयुमो के प्रखंड अध्यक्ष विवेक सोनी व बरडीहा मंडल यादव सतीश यादव के नेतृत्व में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास सुबह आठ बजे से मुख्य पथ को जाम कर दिया.
इस दौरान सदस्यों ने जिला बदर का आदेश वापस लेने, जिला प्रशासन पर पूर्वाग्रह से ग्रसित होने आदि आरोप लगाया. जाम समाप्त होने के बाद सदस्यों ने जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए बाजार को भी बंद कराया.
इस दौरान कार्यकर्ता रोषपूर्ण नारे लगा रहे थे. इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच के प्रखंड अध्यक्ष शनि चंद्रवंशी, प्रमोद पासवान, करण उरांव, योगेंद्र उरांव, पिंटू यादव, चिंटू चंद्रवंशी, अमित चंद्रवंशी, राजन, सुधीर, वसंत, अफरोज खान आदि शामिल थे.