* नगर पंचायत ने सुंदर गढ़वा, स्वस्थ गढ़वा के तहत शुरू किया अभियान
* पॉलिथीन के इस्तेमाल से बचें शहरवासी : पिंकी केसरी
गढ़वा : सरस्वती नदी को प्रदूषण मुक्त कराने को लेकर गढ़वा नगर पंचायत द्वारा शुक्रवार से सुंदर गढ़वा स्वच्छ गढ़वा के तहत अभियान की शुरुआत की गयी. नगर पंचायत अध्यक्ष पिंकी केसरी व कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह ने शहर के निमिया स्थान से इस अभियान की शुरुआत की
मौके पर पिंकी केसरी ने कहा कि शहर के बीचोंबीच से गुजरी सरस्वती नदी आज पॉलिथीन के कचरे से पूरी तरह प्रदूषित हो चुकी है. नदी में गंदगी का अंबार लगा है. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत ने अपने वायदे सुंदर गढ़वा स्वच्छ गढ़वा अभियान के तहत सरस्वती नदी को प्रदूषण मुक्त कराने को लेकर सफाई अभियान की शुरुआत की है. उन्होंने शहरवासियों से अपील कि की पॉलिथीन के इस्तेमाल से बचें.
पॉलिथीन से कई तरह के नुकसान हैं. इसे खाने से पशुओं की असमय मौत होती है. पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है. खेतों की उर्वरा शक्ति नष्ट होती है तथा नदी-नाले प्रदूषित होते हैं. उन्होंने कहा कि शहरवासियों के सहयोग के बिना इस अभियान की सफलता अधूरी है.
कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि आदर्श होटल से निमिया स्थान तक नदी में फैले कचरे को जेसीबी से हटाया जायेगा. अभी मजदूरों को लगाया गया है. मौके पर संतोष केसरी, वार्ड पार्षद इसलाम कुरैशी, हीरालाल गौड़, राजेश गुप्ता उर्फ फंटूश, जेइ सुखराम मुंडा, विंदुराम, कृष्णा राम उपस्थित थे.
* बिना नक्शा पास कराये मकान नहीं बनायें
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह ने कहा है कि नगर पंचायत क्षेत्र में बगैर नक्शा पास कराये मकान नहीं बनायें. बिना नक्शा के मकान बनाने पर नगर पंचायत द्वारा कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि नगर पंचायत कार्यालय से नक्शा अवश्य पास करा लें.