10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरौंधी में एमओ के साथ मारपीट, बंधक भी बनाया

खरौंधी (गढ़वा) : खरौंधी प्रखंड के राजी गांव में मंगलवार को ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे मार्केटिंग अफसर (एमओ) रामप्रसाद सिंह के साथ मारपीट की गयी. ग्रामीणों ने काफी देर तक उन्हें बंधक बना कर रखा. केतार-राजी पथ को जाम कर दिया.नगरऊंटारी एसडीओ के निर्देश पर कार्यपालक दंडाधिकारी दिवाकर द्विवेदी वहां पहुंचे. बंधक बने एमओ […]

खरौंधी (गढ़वा) : खरौंधी प्रखंड के राजी गांव में मंगलवार को ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे मार्केटिंग अफसर (एमओ) रामप्रसाद सिंह के साथ मारपीट की गयी. ग्रामीणों ने काफी देर तक उन्हें बंधक बना कर रखा. केतार-राजी पथ को जाम कर दिया.नगरऊंटारी एसडीओ के निर्देश पर कार्यपालक दंडाधिकारी दिवाकर द्विवेदी वहां पहुंचे. बंधक बने एमओ को मुक्त कराया.
ग्रामीणों ने पकड़ा 60 बोरा राशन का चावल : सोमवार की रात नौ बजे पिकअप वैन से जनवितरण प्रणाली का 60 बोरा चावल उत्तर प्रदेश के कोन में कालाबाजारी के लिए जा रहा था. राजी के ग्रामीणों ने संदेह के आधार पर वाहन को रोकने का प्रयास किया. लेकिन वाहन चालक ने गाड़ी की गति बढ़ा दी और अनियंत्रित होकर आनंद प्रसाद के होटल में घुस गयी. होटल में सो रहा राजू उरांव घायल हो गया.
गाड़ी चालक, व्यवसायी व मजदूर भागने में सफल रहे. लेबर राजाराम कनौजिया को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. ग्रामीणों की सूचना पर सुबह 10.45 बजे एमओ रामप्रसाद सिंह वहां पहुंचे. राशन का चावल होने की पुष्टि की. पकड़ाये लेबर ने बताया कि चावल चंदनी के डीलर रामचंद्र बैठा की दुकान से चालक राजेश यादव खरीद कर यूपी के कोन निवासी बसंत साव, विनोद रवानी व रवि गुप्ता के लिए ले जा रहा था. मौके पर ग्रामीणों की बातों से एमओ भड़क गये. ग्रामीण एमओ को खींच कर ले सड़क पर ले आये.
एक हफ्ते में कार्रवाई का आश्वासन : मौके पर पहुंचे कार्यपालक दंडाधिकारी ईए लक ड़ा व बीडीओ सच्चिदानंद महतो ने डीलर का लाइसेंस रद्द करने, कालाबाजारी में लिप्त डीलर व व्यापारियों पर प्राथमिकी दर्ज करने, चंदनी में दो समूह को तत्काल राशन देने के लिए बहाल करने, बीपीएल लाभुकों को राशन देने व राजी गांव की महिला समूह की डीलर पुष्पा देवी की दुकान की जांच कर एक सप्ताह में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें