गढ़वा : उप विकास आयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के कार्यालय प्रकोष्ठ में मंगलवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में सर्वप्रथम डंडा प्रखंड के चुल्हन चौधरी ने आरोप लगाया कि उनके गांव के चुरा चौधरी, विश्वनाथ चौधरी, उपेंद्र चौधरी, सकेंद्र चौधरी व भोला चौधरी आदि ने मिल कर उनकी रैयती भूमि पर प्रधानमंत्री आवास का निर्माण गलत ढंग से पारित करा लिया है. इसके माध्यम से वे लोग उसकी जमीन हड़पने का प्रयास कर रहे हैं.
चुल्हन चौधरी ने इस अवैध रूप से स्वीकृत कराये प्रधानमंत्री आवास के निर्माण कार्य को तत्काल रोक लगाने की मांग की. इसी तरह गढ़वा प्रखंड के नवादा पंचायत के उप मुखिया चंद्रिका दास ने मनरेगा सिंचाई कूप मटेरियल सामग्री का भुगतान कराने की मांग की. उसने कहा कि नवादा पंचायत के ग्राम सुखबाना में 11 सिंचाई कूप मनरेगा का काम लाभुकों द्वारा अपने सामग्री लगाकर कराया गया है.
परंतु वेंडर द्वारा दो साल से सामग्री का पैसा नहीं मिला है. उसके द्वारा सिर्फ आश्वासन मिल रहा है. इसी तरह नवादा पंचायत के सुखबाना निवासी विमला देवी, लाखो कुंवर, विश्वनाथ भुइयां, हंसकेर पंचायत के सोनू तिवारी व तिलदाग के मंजू देवी ने डीडीसी से प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन दिया.
इसी प्रकार विशुनपुरा प्रखंड के पतिहारी निवासी अजमेरुन बीबी, मेराल प्रखंड के रजाहरा निवासी हामिद अंसारी, बरडीहा प्रखंड के लालनी रजवार तथा रमना के मड़वनिया निवासी गौरी शंकर मिस्त्री ने भी प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करने के लिए आवेदन दिया. उप विकास आयुक्त ने सभी आवेदनों की जांच कर इसपर कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेज दिया.