13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा : कस्तूरबा की वार्डन ने करायी है छात्रा की हत्या

पीयूष तिवारी गढ़वा : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भंडरिया में पढ़नेवाली सातवीं कक्षा के छात्रा संध्या कुमारी (13 साल) की संदिग्धावस्था में हुई मौत को हत्या बताया गया है़ इस संबंध में छात्रा की मां बड़गड़ प्रखंड के चपिया मदगड़ी निवासी विमला देवी ने उपायुक्त को आवेदन देकर तत्कालीन वार्डन के ऊपर कार्रवाई करने व […]

पीयूष तिवारी

गढ़वा : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भंडरिया में पढ़नेवाली सातवीं कक्षा के छात्रा संध्या कुमारी (13 साल) की संदिग्धावस्था में हुई मौत को हत्या बताया गया है़ इस संबंध में छात्रा की मां बड़गड़ प्रखंड के चपिया मदगड़ी निवासी विमला देवी ने उपायुक्त को आवेदन देकर तत्कालीन वार्डन के ऊपर कार्रवाई करने व मामले की गहराई से जांच करने की मांग की है़

छात्रा की मां ने आरोप लगाया है कि पिछले साल 2019 में त्योहारों की छुट्टी के बाद उसकी लड़की संध्या कुमारी चार नवंबर को कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ने के लिए गयी थी़ पांच नवंबर की शाम को उसकी पुत्री की मौत हो गयी़ उसने कहा कि विद्यालय की वार्डन ने उसे दूरभाष से सूचना दी थी कि उसकी लड़की की तबीयत ज्यादा खराब है़ जब वार्डन के कहे अनुसार वह भंडरिया अस्पताल पहुंची, तो वहां बताया गया कि उसे गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया गया है़

जब वह सदर अस्पताल आयी, तो यहां चिकित्सकों ने बताया कि उसकी पुत्री मर चुकी है़ उसने कहा कि उसकी पुत्री को किसी प्रकार की कोई बीमारी भी नहीं थी़ उन्होंने आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री हमेशा कहा करती थी कि वार्डेन उसे परेशान करती है और विद्यालय से निकाल देने की धमकी देती है़

उसने बताया कि इस मामले को लेकर वह भंडरिया थाना भी गयी थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की गयी है़ उन्होंने कहा कि इस मामले की गहराई से उच्चस्तरीय जांच कर दोषी कस्तूरबा कर्मियों पर कार्रवाई करने व सच्चाई को सामने लाने की मांग की है़ आवेदन के आलोक में उपायुक्त ने इस मामले में कार्रवाई व जांच के लिए रंका एसडीओ संजय पांडेय को निर्देशित किया गया है़

इधर इस संबंध में तत्कालीन वार्डेन आशा तिग्गा ने बताया कि इस मामले में वह पूरी तरह से निर्दोष है़ कहीं से भी यह हत्या का मामला नहीं है़ छात्रा की मौत से संबंधित जो अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट है, उसके अनुसार दस्त की वजह से उसकी मौत हुई है़

मामले की बीडीओ जांच कर रहे हैं : इधर इस संबंध में रंका एसडीओ संजय पांडेय ने बताया कि इस मामले की जांच प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया है़ वहां से अभी तक जांच रिपोर्ट उन्हें प्राप्त नहीं हुई है़

अभी इस मामले में कुछ भी कहना उचित नहीं है़

छात्रा की सामान्य मौत हुई है : डीइओ

इस संबंध में डीईओ आरपी मंडल ने कहा कि छात्रा की सामान्य मौत हुई है़ वह बीमार थी़ यह मेडिकल जांच से स्पष्ट हो चुकी है़ इसमें हत्यावाली कोई बात नहीं है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें