गढ़वा : कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने शनिवार को अपना नाम वापस ले लिया़ कांग्रेस की ओर से टिकट नहीं मिलने पर नाराज होकर उन्होंने भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया था़ नाम वापसी के अंतिम दिन उनको मनाने के लिए संगठन की ओर से मध्यप्रदेश के वन मंत्री उमंग श्रृंघार को यहां भेजा गया था.
Advertisement
भवनाथपुर सीट से नामांकन वापस लिया
गढ़वा : कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने शनिवार को अपना नाम वापस ले लिया़ कांग्रेस की ओर से टिकट नहीं मिलने पर नाराज होकर उन्होंने भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया था़ नाम वापसी के अंतिम दिन उनको मनाने के लिए संगठन की ओर से मध्यप्रदेश […]
मानस सिन्हा के नामांकन को लेकर केंद्रीय नेतृत्व चिंतित हो गया था़ केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर मध्य प्रदेश के वन मंत्री यहां पहुंचे और मानस सिन्हा के साथ बातचीत कर उन्हें नाम वापस लेने के लिए राजी किया़ बताया गया कि काफी मान-मनौव्वल के बाद श्री सिन्हा ने अपना नाम वापस लेने के लिए तैयार हुए.
इसके बाद वे नगरऊंटारी एसडीओ कार्यालय पहुंचे और नाम वापस करने के लिए पत्र एसडीओ कमलेश्वर नारायण को सौंपा़ उल्लेखनीय है कि साल 2014 में तत्कालीन विधायक अनंत प्रताप देव के कांग्रेस छोड़ भाजपा में चले जाने के बाद भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेतृत्व का अभाव हो गया था.
इसके बाद क्षेत्र में पैठ बनाने के लिए मानस सिन्हा सक्रिय हुए थे़ लेकिन विधानसभा चुनाव के कुछ समय पूर्व केपी यादव कांग्रेस में शामिल हुए और टिकट पाने में कामयाब भी हो गये. विस चुनाव 2014 में केपी यादव सपा के टिकट पर लड़े थे़ उन्हें करीब 22 हजार मत प्राप्त हुए थे़ केपी यादव को टिकट मिलने से नाराज होकर मानस सिन्हा ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन िकया था.
यद्यपि उन्होंने कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के पद या प्राथमिक सदस्यता का त्याग नहीं किया था़ इस संबंध में मध्य प्रदेश के वन मंत्री उमंग श्रृंघार ने कहा कि मानस सिन्हा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर बने रहेंगे़ उन्होंने कहा कि वे केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर यहां आये हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement