गढ़वा : प्रधानमंत्री ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत शुक्रवार को बेरोजगारों का साक्षात्कार लिया गया़ उपविकास आयुक्त नमन प्रियेस लकड़ा के कार्यालय कक्ष में उन्हीं की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने कुल 45 बेरोजगार युवक-युवतियों का साक्षात्कार लिया. इसमें केवीआइसी के 28 अभ्यर्थी तथा डीआइसी के 17 अभ्यर्थी शामिल थे.
जबकि दोनों में से एक-एक अभ्यर्थी का आवेदन रद्द कर दिया गया़ इस मौके पर बताया गया कि साक्षात्कार के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध करायी जायेगी, ताकि वे अपना व्यवसाय शुरू कर पैरों पर खड़ा हो सके़ इस अवसर पर उपविकास आयुक्त के अलावा उद्योग विभाग के महाप्रबंधक, एलडीएम, आरसेट्टी निदेशक तथा आइटीआइ के प्राचार्य उपस्थित थे.