रांची की टीम प्रथम, चतरा दूसरे व धनबाद की टीम तीसरे स्थान पर रही
Advertisement
सात पदक जीत गढ़वा चौथे स्थान पर
रांची की टीम प्रथम, चतरा दूसरे व धनबाद की टीम तीसरे स्थान पर रही प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं : डीसी गढ़वा : शहर के कचहरी रोड में आयोजित 15वीं राज्यस्तरीय सीनियर महिला पुरुष वुुशु चैंपियनशिप प्रतियोगिता का सामापन समारोह पूर्वक किया गया. मुख्य अतिथि उपायुक्त हर्ष मंगला व विशिष्ट अतिथि के रूप मे डीडीसी […]
प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं : डीसी
गढ़वा : शहर के कचहरी रोड में आयोजित 15वीं राज्यस्तरीय सीनियर महिला पुरुष वुुशु चैंपियनशिप प्रतियोगिता का सामापन समारोह पूर्वक किया गया. मुख्य अतिथि उपायुक्त हर्ष मंगला व विशिष्ट अतिथि के रूप मे डीडीसी नमन प्रियेश लकड़ा,वुशु फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष शिवेंद्र नाथ दुबे, डीपीएससीसी के अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय, झारखंड वुशु संघ के महासचिव शैलेंद्र नाथ दुबे व गढ़वा जिला ओलिंपिक संघ के सभी पदधारी उपस्थित थे.
प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों को उपायुक्त व उप विकास आयुक्त ने संयुक्त रूप से मेडल देकर सम्मानित किया. डीसी ने कहा कि राज्य संघ ने गढ़वा जिला को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना, इसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं. साथ ही उन्होंने सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि राज्य एवं देश का नाम अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रोशन करना है.
उन्होंने कहा कि गढ़वा में प्रतिभा की कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें उचित प्लेटफार्म मुहैया कराने का जो गढ़वा जिला के खेल संघ करा रहा है़ डीडीसी ने बहुत बारीकी से खेल के विषय में उपस्थित सभी खिलाड़ियों को समझाया तथा कहा कि आपका लक्ष्य को आप गोल बनाकर आगे बढ़ें, सफलता निश्चित रूप से कदम चूमेगी. जिला प्रशासन खेल की गतिविधियों को आगे ले जाने के लिए हमेशा एक कदम बढ़कर काम करने को तैयार है.
अलखनाथ पांडेय ने खिलाड़ियों के बीच टीम चैंपियनशिप के रूप में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले जिले के खिलाड़ियों को शील्ड देकर सम्मानित किया. वुशु संघ के अध्यक्ष मनीष केसरी ने कहा कि संघ आगे भी इस तरह के आयोजन कर खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का काम करेगा.
चैंपियनशिप के रूप में प्रथम स्थान पर रांची जिला, द्वितीय स्थान पर चतरा एवं तृतीय स्थान पर धनबाद जिला की टीम रही. वहीं गढ़वा जिला ने पहली बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 12 सदस्यों की टीम उतारी और यहां के खिलाड़ियों ने सात पदक झटककर गढ़वा जिले का नाम रोशन किया. इनमें प्रियंका विश्वकर्मा ने रजत पदक,लीला कुमारी, झूलन कुमारी, प्रदीप उरांव, अमर कुमार,विकास कुमार, शिवप्रिया कुमारी ने कांस्य पदक जीते.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement