श्रीबंशीधर नगर : प्रखंड के कोलझिंकी पंचायत में लगभग 1.76 करोड़ की लागत से बन रहे देवगुरवा से कोलझिंकी पैन टोला तक बनने वाले सड़क निर्माण में कथित अनियमितता को लेकर गांव के लोगों ने सोमवार को कार्य स्थल पर पहुंच कर विरोध प्रकट करते हुए सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया.
विरोध प्रकट करने वाले ग्रामीणों का कहना था कि सड़क निर्माण में संवेदक द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण में बिना रोड को खरोंचे हुए बिना मोरम डाले हुए पीच डाला जा रहा है, जो सरासर अनियमितता का मामला है. ग्रामीणों ने कहा कि इस मामले में कई बार शिकायत किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. लोगों ने कहा कि जब ठेकेदार दिलीप कुमार से पूछा गया, तब ठेकेदार ने कहा कि उनके हिसाब से काम सही हो रहा है.
ग्रामीणों ने कहा अब जब तक विभाग के अधिकारी जांच कर घटिया कार्य करा रहे संवेदक पर कार्रवाई नहीं करते हैं, तब तक काम बंद रहेगा. विरोध प्रकट करने वालों में राहुल सिंह, अशोक सिंह, उमेश यादव, अमरनाथ सिंह, विनोद सिंह, महावीर सिंह, नरेश यादव, लाल बहादुर सिंह, हरिहर यादव, अशर्फी यादव, अमरावती देवी, रुक्मणी कुँवर, तेतरी देवी, मीना देवी, गुला कुंवर आदि के नाम शामिल है.