गढ़वा : बंगाल की खाड़ी से उठ रहे फनी तूफान का असर गुरुवार से गढ़वा में दिखने लगा है. इसका असर पांच मई तक यहां रहने की संभावना है. गुरुवार की शाम में गढ़वा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की वर्षा हुई. ग्रामीण कृषि मौसम सेवा की ओर से किसानों के लिये जारी बुलेटिन के अनुसार तीन व चार मई को भी गढ़वा जिले में बारिश हो सकती है. इस दौरान जिले का अधिकतम तापमान भी घटेगा.
दो मई को जहां गढ़वा जिले का तापमान 44 डिग्री रिकॉर्ड किया गया़, वहीं तीन मई को इसके घटकर 40 डिग्री तथा चार मई को घटकर 38 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है.
इससे दो दिनों तक लोगों को झुलसानेवाली गर्मी से राहत मिल सकती है़ पांच मई से पुन: गढ़वा जिले का तापमान बढ़कर 42 डिग्री हो जायेगा, लेकिन आकाश में हल्के बादल मंडराते रहेंगे़ तूफानी फनी की वजह से गढ़वा जिले में हवा की दिशा भी बदल जायेगी. दो मई तक जहां जिले में गुरुवार तक जहां जिले में दक्षिण पश्चिम की ओर हवा बहती रही़ वहीं शुक्रवार से रविवार तक हवा की दिशा बदलकर दक्षिण-पूर्व व उत्तर-पूर्व की ओर रहेगी़ उल्लेखनीय है कि इससे पहले 15 अप्रैल को भी जिले में बारिश हुई थी.