गढ़वा : मझिआंव थाना क्षेत्र के सरकोनी गांव निवासी तोहीद खान, उसकी पुत्री साहीन खातून एवं श्यामा खातून मारपीट में घायल हो गये हैं. घायल अवस्था में तौहिद खान को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना के संबंध में घायल शहीद खान ने बताया कि उसके भाई साबिर खान, तबरेज खान, औरंगजेब खान आदि मिल कर उसकी बेटी को गाली-गलौज कर रहा था. इसी बात को लेकर तोहिद खान ने बेटी के साथ पूछताछ करने गया था. इसी दौरान उक्त लोगों ने मिलकर उसकी बेटी के साथ मारपीट करने लगा. तोहिद बीच-बचाव करने गया, तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया.