17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्मानित होंगे मेधावी विद्यार्थी

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह आज गढ़वा : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को स्थानीय राजकीयकृत गोविंद प्लस टू उच्च विद्यालय में पूर्वाह्न् 10 बजे से होगा. समारोह में उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार मुख्य अतिथि व पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार झा, वनांचल डेंटल कॉलेज के चेयरमैन दिनेश प्रसाद सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी […]

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह आज

गढ़वा : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को स्थानीय राजकीयकृत गोविंद प्लस टू उच्च विद्यालय में पूर्वाह्न् 10 बजे से होगा. समारोह में उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार मुख्य अतिथि व पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार झा, वनांचल डेंटल कॉलेज के चेयरमैन दिनेश प्रसाद सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी रामयतन राम, एसबीआइ मुख्य शाखा प्रबंधक माइकल मिंज विशिष्ट अतिथि होंगे.

सम्मान समारोह में प्रतिभाओं को सम्मानित करने के साथ अतिथियों द्वारा उन्हें कैरियर संबंधी उचित मार्गदर्शन भी दिया जायेगा. समारोह में छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया है. समारोह के प्रायोजक वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट एवं प्रगति इंस्टीटय़ूट गढ़वा है. इस संबंध में विशेष जानकारी के लिए मोबाइल (9431363613/ 9771575295) से संपर्क करसकते हैं.

जिन्हें सम्मानित किया जायेगा

मैट्रिक परीक्षा में टॉप टेन में शामिल अपग्रेड हाई स्कूल परसोडीह के रितिक रंजन, स्त्रोन्नत हाई स्कूल रमकंडा के पवन कुमार, आरएमएस आरसीपी हाई स्कूल गरदाहा की कुमारी अर्चना सिंह व प्रमोद राम, स्त्रोन्नत हाई स्कूल चिनिया के उपेंद्र कुमार यादव, आरके हाईस्कूल कांडी के नीतीन कुमार व सुयश कुमार, आरके प्लस टू स्कूल भवनाथपुर के अतुल कुमार गुप्ता, शांति निवास उवि गढ़वा की श्वेता कुमारी व शालिनी पांडेय, किशुनराज पब्लिक स्कूल बलियारी के रितेश तिवारी शामिल है.

जबकि जैक से इंटरमीडिएट विज्ञान में टॉप टेन में शामिल आर गोविंद प्लस टू हाई स्कूल के शुभम कुमार, दिवाकर मिश्र व मृत्युंजय कुमार, नामधारी कॉलेज के मो अफरोज आलम व प्रकाश केसरी, आरके प्लस उवि नगरऊंटारी की तेजश्री जायसवाल, आकांक्षा कुमारी व सूरज कुमार, राजकीयकृत प्लस टू उवि धुरकी की सोनम कुमारी, गोपीनाथ सिंह महिला इंटर महिला कॉलेज की कुमारी वैष्णवी, इंटरमीडिएट वाणिज्य में नामधारी कॉलेज की अनुप्रिया, खुशबू कुमारी, मोनिका कुमारी, साहा परवीन, तनुप्रिया कुमारी व अश्विनी धर दुबे तथा गोपीनाथ सिंह महिला इंटर कॉलेज की कंचन कुमारी तथा इंटरमीडिएट कला में आर गोविंद प्लस टू उवि गढ़वा के विशाल कुमार दुबे, सोनभद्र आदर्श इंटर कॉलेज कांडी के जिज्ञासा कुमारी, राजमाता गुंजेश्वरी देवी इंटर कॉलेज रंका की श्वेता कुमारी व पूजा कुमारी, सोनभद्र आदर्श इंटर कॉलेज कांडी के डोली कुमारी, विजेंद्र राम, विकास कुमार चौबे, प्रभात कुमार पासवान, शिशु कुमारी, अंजली कुमारी, रवींद्र कुमार मेहता, अमृता कुमारी व अनिल कुमार रवि शामिल हैं.

सीबीएसइ बोर्ड के तहत 10वीं में 10 सीजीपीए लानेवाले आरके पब्लिक स्कूल से प्रियंका रानी, अभिषेक कुमार, शगुफ्ता शाहीन, शिल्पी पाठक, मनीष कमार, काजोल गुप्ता, दिव्यांशु पांडेय, विशाल कुमार, गौरव कुमार, स्नेह प्रतिक, अचिंत्या आर्या, विकास कुमार पांडेय, आयूष कुमार दुबे, नीतीश श्रीवास्तव, महिमा रानी, प्रकाश दुबे, तहसीन रजा, ज्ञानेश शर्मा, आकिब जावेद, अभिषेक केसरी, कौशतुभ कुमार दुबे, स्नेहा कुमारी, अभिषेक कुमार गौरव, मो फै जल जमा, रिजवान आलम, निखिल कुमार सिंह व ओम कुमार दुबे, केंद्रीय विद्यालय गढ़वा से रविरंजन मेहता, प्रणव प्रकाश तिवारी, नेहा कुमारी, शिवम कुमार दुबे, अश्विनी कुमार, अंकित कुमार पांडेय, बीएनटी संत मैरी स्कूल के अंजनी सिंह, काजल सिंह, दिव्यांश रंजन, हिमांशु रंजन, अनुज तिवारी, प्रत्युष राय, सत्यप्रकाश तिवारी, विपुल विजय व शिवानी सिंह, सीबीएसई 12वीं कक्षा में अच्छा प्रदर्शन करनेवाले आरके पब्लिक स्कूल के अमन केसरी व सुमित सौरभ, डीएवी विद्यालय भवनाथपुर के जय कृपाल व आकांक्षा प्रिया के नाम शामिल है.

इसके अलावे इंटरमीडिएट कला में झारखंड में नौंवा स्थान लानेवाले विशाल कुमार दुबे, आइआइटी में 3575वां रैंक लानेवाले गुंजन सेन गुप्ता, वनांचल डेंटल कॉलेज ऑफ साइंस गढ़वा से बीएससी एमएलटी में विश्वविद्यालय में टॉपर स्थान पानेवाली सारमीन, बीडीएस की टॉपर दिशा सिंह व नर्सिग की टॉपर विनीता कुजूर के नाम शामिल है. इसके अलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले को भी सम्मानित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें