बिजली समस्या को लेकर झाविमो ने धरना दिया
गढ़वा : लचर बिजली व्यवस्था को लेकर झाविमो के तत्वावधान में बिजली कार्यालय परिसर में धरना दिया गया. इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस मौके पर विधायक ने कहा कि राज्य सरकार जनता को बेवकूफ बना रही है. लोग बिजली से त्रस्त हैं. लेकिन इस पर सरकार का ध्यान नहीं है.
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए सरकार ने भवनाथुपर में पावर प्लांट लगाने का ढकोसला कर गुमराह करने का काम किया है. ऊर्जा मंत्री चुनाव से पहले हटिया ग्रिड से पलामू प्रमंडल को जोड़ने का आश्वासन दिये थे, लेकिन वह आश्वासन नहीं रह गया. गढ़वा शहर के लोगों को पांच से सात घंटा बिजली मिलती है. ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली नहीं के बराबर मिल रही है. उन्होंने कहा कि स्थिति नहीं सुधरी, तो झाविमो उग्र आंदोलन करेगा.
धरना को संबोधित करते हुए अन्य वक्ताओं ने कहा कि भाजपा ने अच्छे दिन आने की बात कह कर जनता को झूठा सपना दिखाया. अब अच्छे दिन की जगह बुरे दिन आने शुरू हो गये हैं. महंगाई बढ़नी शुरू हो गयी है. इस मौके पर जिलाध्यक्ष मो साकिर, विनोद चंद्रवंशी, मकबूल आलम, ब्रह्मदेव प्रसाद, घुरन राम, संतोष केसरी ने भी विचार व्यक्त किये. धरना के पश्चात राज्यपाल के नाम आठ सूत्री मांग पत्र कार्यपालक अभियंता को सौंपा गया, जिसमें जजर्र बिजली तारों को अविलंब बदलने, आवश्यकता अनुसार बिजली का पोल उपलब्ध कराने, जले हुए ट्रांसफारमर की जगह नये ट्रांसफारमर लगाने, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित बिजली उपलब्ध कराने, विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने, प्रखंडों में शिविर लगा कर जनता को बिजली का कनेक्शन देने, मङिाआंव व कांडी में बने ग्रिड को चालू कराने की मांग शामिल है. इस अवसर पर मो शमीम, मुखदेव चौबे, फिरोज खान, संजय धरदुबे, अरविंद धरदुबे, रिंकू तिवारी, अश्विनी कुमार, श्रवण तिवारी, मुरलीश्याम तिवारी, राजेंद्र ठाकुर आदि उपस्थित थे.