19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया ने ग्रामीणों से ली गयी राशि लौटायी

भवनाथपुर : हरिहरपुर पंचायत के लुका गांव के ग्रामीणों को गाय शेड, राशन कार्ड बनवाने और वृद्धावस्था पेंशन दिलाने के नाम पर मुखिया रंजू देवी द्वारा की गयी अवैध वसूली के बाद मामला सार्वजनिक होने पर मुखिया ने टाउनशिप स्थित अपने आवास पर ग्रामीणों को बुलाकर उनका पैसा वापस की. विदित हो कि आठ फरवरी […]

भवनाथपुर : हरिहरपुर पंचायत के लुका गांव के ग्रामीणों को गाय शेड, राशन कार्ड बनवाने और वृद्धावस्था पेंशन दिलाने के नाम पर मुखिया रंजू देवी द्वारा की गयी अवैध वसूली के बाद मामला सार्वजनिक होने पर मुखिया ने टाउनशिप स्थित अपने आवास पर ग्रामीणों को बुलाकर उनका पैसा वापस की.

विदित हो कि आठ फरवरी को प्रभात खबर द्वारा उक्त खबर को प्राथमिकता से प्रकाशित किया गया था. जिन ग्रामीणों को मुखिया ने पैसा लौटाया, उनमें नागेंद्र यादव व ननकेश्वर यादव को 4000-4000 रुपये शामिल है़ जबकि वार्ड पार्षद द्वारा भी लोगों से लिया गया पैसा वार्ड पार्षद सुदर्शन सिंह ने लौटा दिया है़

विदित हो कि पंचायत के मुखिया रंजू देवी के इशारे पर वार्ड सदस्य सुदर्शन सिंह द्वारा लुका गांव के करीब डेढ़ दर्जन लोगों से गाय शेड और अन्य योजना दिलाने के नाम पर प्रत्येक लाभुक चार से पांच हजार रुपये वसूले गये थे. लगभग डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी जब ग्रामीणों को मुखिया द्वारा गाय शेड और अन्य प्रकार योजना का लाभ नहीं मिला तो, ग्रामीणों द्वारा मुखिया से पैसा वापस करने की मांग किया गया. लेकिन मुखिया द्वारा मामले में टालमटोल किये जाने के बाद ग्रामीणों ने मुखिया और वार्ड सदस्य की इस काली करतूत की जानकारी उप प्रमुख आलोक सिंह को दी. मुखिया से पैसा लेने के बाद नागेंद्र यादव एवं ननकेश्वर यादव ने बताया कि वार्ड सदस्य सुदर्शन सिंह सोमवार को टाउनशिप मुखिया के आवास पर ले गये थे. जहां कागज पर साइन करा कर मुखिया ने यह कहते हुए पैसा वापस किया कि आपलोगों का काम नहीं हुआ, अपना पैसा ले लीजिये. लुका गांव में छले गये ग्रामीण पैसा मिलने के बाद काफी खुश है. उप प्रमुख आलोक सिंह ने कहा उनके प्रयास से मुखिया व वार्ड सदस्य द्वारा पैसा वापस किया गया है. जिन लोगों का पैसा नहीं मिल पाया है, उनका पैसा भी बहुत जल्द दिलाने का प्रयास करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें