13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंखों की रोशनी लौटाना पुण्य का कार्य

550 मरीजों का किया जायेगा ऑपरेशन भवनाथपुर : सेल आरएमडी भवनाथपुर माइंस अस्पताल के तत्वावधान में 10 दिवसीय निःशुल्क मोतियाबिंद अॉपरेशन का आयोजन किया गया. सोमवार को शिविर का उद्घाटन खदान समूह के उप महाप्रबंधक एसके सिंह ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सेल प्रबंधन हमेशा कल्याणकारी कार्य करते रहा है. जब तक […]

550 मरीजों का किया जायेगा ऑपरेशन

भवनाथपुर : सेल आरएमडी भवनाथपुर माइंस अस्पताल के तत्वावधान में 10 दिवसीय निःशुल्क मोतियाबिंद अॉपरेशन का आयोजन किया गया. सोमवार को शिविर का उद्घाटन खदान समूह के उप महाप्रबंधक एसके सिंह ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सेल प्रबंधन हमेशा कल्याणकारी कार्य करते रहा है. जब तक भवनाथपुर खदान समूह चलता रहेगा, तब तक यह शिविर भी चलता रहेगा.

उन्होंने कहा कि सेल प्रबंधन के लिए यह सौभाग्य की बात है कि वृद्ध, गरीब व असहायों की आंखों की रोशनी लौटा रहा है. सेल प्रबंधन सीएसआर मद से पिछले 13 वर्षों से इस प्रकार का शिविर आयोजित करते आ रहा है. उप महाप्रबंधक ने इस शिविर में योगदान करनेवाले कटक से आये चिकित्सा दल व सेल के कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया. इस मौके पर खदान अस्पताल के वरीय उप निदेशक(चिकित्सा) डॉ विजय कुमार राम ने कहा कि सेल प्रबंधन और झारखंड सरकार के सहयोग से 13 वर्षों में यह 15वां शिविर आयोजित हो रहा है. अब तक यहां 9350 मरीजों को बिना कठिनाई के सफल ऑपरेशन कर उनकी आंखों की रोशनी लौटाने का काम किया गया है.

इस शिविर में 550 मरीजों का ऑपरेशन का लक्ष्य रखा गया है. जेपीएम रोटरी कटक के डॉ देवदत दास ने कहा कि गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य कमाने की बजाय वे भवनाथपुर आकर वृद्ध व असहायों को आंखों की रोशनी लौटाना ज्यादा पसंद करता हूं. कार्यक्रम का संचालन सरोज कुमारी तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ एसजे कुल्लू ने किया.

इस मौके पर वरीय खान प्रबंधक राजेश कुमार, खान प्रबंधक बी पाणीगृही, सर्वेयर केडी सेठी, एके शुक्ला, सीआइएसएफ के निरीक्षक मो इरफान, नन्दलाल मिश्रा, मुकेश दुबे, एस मिश्रा, आनंद कुमार सिंह, दीपक कुमार, महिला समिति की अध्यक्ष रेणु पाणिग्रही, कोषाध्यक्ष कल्पना सेठी, तारा पांडेय, रूबी खातून, सेल के कर्मचारी व अस्पतालकर्मी उपस्थित थे. मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में 10 दिनों तक मरीजों को सेल के सहकारिता साख समिति द्वारा सुबह शाम को खिचड़ी दी जा रही है. जबकि वर्ष 06 से लेकर पिछले वर्षों तक लगातार महिला समिति मरीजों को खिचड़ी खिलाने का काम किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें