गढ़वा : गढ़वा-रेहला मार्ग पर सोमवार की रात ट्रक की चपेट में आकर कलीमुद्दीन अंसारी(35वर्ष) की मौत हो गयी. वह शहर के सोनपुरवा रेलवे स्टेशन मुहल्ले का निवासी था.
समाचार के अनुसार रात में बाजार से घर जाते समय स्टेशन रोड के पास उक्त मार्ग पर उसे ट्रक से धक्का लग गया. घटना के बाद उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया है.