27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो ने सांसद निशिकांत दुबे का पुतला फूंका

गढ़वा : पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरन को कथित रूप से गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा अपशब्द कहे जाने पर आक्रोशित झामुमो नेताओं ने रविवार को सांसद का पुतला दहन किया़ मौके पर झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित थे. झामुमो जिला कमेटी […]

गढ़वा : पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरन को कथित रूप से गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा अपशब्द कहे जाने पर आक्रोशित झामुमो नेताओं ने रविवार को सांसद का पुतला दहन किया़ मौके पर झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित थे. झामुमो जिला कमेटी के तत्वावधान में झामुमो नेताओं ने पुतला के साथ हाथों में झंडा- बैनर लिए नारेबाजी करते रंका मोड़ पहुंचे, जहां सांसद निशिकांत दुबे का पुतला दहन किया.
इस दौरान झामुमो नेता व कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार व भाजपा के विरुद्ध नारेबाजी की़ इस मौके पर केंद्रीय महासचिव मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड राज्य के लिए लंबी लड़ाई लड़ कर राज्य गठन करानेवाले पूर्व मुख्यमंत्री डिशोम गुरु शिबू सोरेन के विरुद्ध सांसद निशिकांत दुबे द्वारा की गयी टिप्पणी की पार्टी कड़ी भर्त्सना करती है और सांसद के इस्तीफे की मांग करती है़
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार एवं नेता पूरी तरह से निरंकुश हो गये हैं. आनेवाले चुनाव में जनता इसका जवाब देगी. श्री ठाकुर ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में लोगों का जीना दूभर हो गया है़ महंगाई, बेरोजगारी, हत्या, बलात्कार से आम-आवाम पूरी तरह त्रस्त है़ सरकार का विकास सिफ कागजों में दिख रहा है, धरातल पर कुछ भी नहीं है़ उन्होंने कहा कि सांसद निशिकांत दुबे के निरंकुशता के विरोध में झामुमो पूरे राज्य में आंदोलन करेगी.
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष तनवीर आलम,कन्हैया चौबे, परेश तिवारी, अनिता दत्त, नितेश सिंह, आशीष अग्रवाल, मनोज ठाकुर, धीरज दुबे, फुजैल अहमद, नीलू खान, कंचन साहू,नवीन तिवारी, निर्मल पासवान, धीरेंद्र चौबे, आशीष गुप्ता, बंशी यादव, दशरथ प्रसाद, कामेश्वर सिंह, अहमद अली, रामसागर उरांव, कांति देवी, गुरुदत्त, अमित केसरी, प्रियम सिंह, शदाब खान, मो नौशाद, फैजुल्लाह खां सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें