गढ़वा : खूंटी जिला के मुरहू के पत्रकार जितेंद्र सिंह की निर्मम हत्या किये जाने की गढ़वा के पत्रकारों ने कड़ी निंदा की है. साथ ही राज्यपाल से मृतक के परिजनों को उग्रवादी हिंसा में मारे जाने के बाद मिलने वाला मुआवजा देने की मांग की है.
रविवार को एक शोक सभा हुई, जिसमें दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत की आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी.
इस अवसर पर शोक व्यक्त करने वालो में ओमप्रकाश पाठक, दीपक, आनंद सिन्हा, विजय प्रताप देव, कमलेश कुमार सिन्हा, सुनील कुमार, नवनीत शुक्ला, विनोद पाठक, देवदत्त चौबे, जितेंद्र सिंह, संजीव शर्मा, सियाराम शरण वर्मा, धीरज तिवारी, राजकमल, रजनीश कुमार, प्रभाष मिश्र, आदि शामिल है.