19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिंदगी से नाता तोड़ने की प्रवृत्ति

गढ़वा : गढ़वा जिले में बीते दिनों में लोगों के बीच आत्महत्या की प्रवृत्ति काफी बढ़ी है. पारिवारिक विवाद, प्रेम-प्रसंग एवं पति-पत्नी के बीच नोंकझोंक जैसी छोटी-छोटी बातों को लेकर उसका मुकाबला करने की बजाय लोग मौत को गले लगा रहे हैं. लोगों की इस कार्रवाई से समाज में अस्थिरता की भावना तो उत्पन्न हुई […]

गढ़वा : गढ़वा जिले में बीते दिनों में लोगों के बीच आत्महत्या की प्रवृत्ति काफी बढ़ी है. पारिवारिक विवाद, प्रेम-प्रसंग एवं पति-पत्नी के बीच नोंकझोंक जैसी छोटी-छोटी बातों को लेकर उसका मुकाबला करने की बजाय लोग मौत को गले लगा रहे हैं. लोगों की इस कार्रवाई से समाज में अस्थिरता की भावना तो उत्पन्न हुई है.

वहीं परिवार के लोग छोटी-छोटी बातों को सुलझाने को लेकर काफी सजग दिखाई दे रहे हैं. हालांकि इसमें उन्हें आशातीत सफलता मिलती नहीं दिख रही है. बीते 12 दिनों पर नजर डालें, तो यह साफ हो जायेगा कि लोग आत्महत्या जैसी घटनाओं के प्रति अग्रसर हैं. 19 मई से लेकर 30 मई तक जिले में 18 लोगों ने आत्महत्या का प्रयास किया. इनमें से नौ लोगों की मौत हो गयी,जबकि नौ लोग असमय काल के गाल में समा गये. 19 मई को नगरऊंटारी रेलवे स्टेशन के समीप भवनाथपुर टाउनशिप निवासी प्रगाश बैठा (65 वर्ष) ने मालगाड़ी के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली. 20 मई को डंडई प्रखंड के रारो गांव में विवाहिता कंचन देवी (25 वर्ष) ने आत्महत्या कर ली.

21 मई को भिखही के अमरेश चौधरी ने आत्महत्या का प्रयास किया. जिसे चिकित्सकों ने बचा लिया. 22 मई को रंका प्रखंड के सोनदाग गांव निवासी रीना देवी ने भी आत्महत्या का प्रयास किया. काफी प्रयास के बाद उसे बचाया जा सका. इसी दिन खरौंधी के समीप सीगा गांव निवासी जितेंद्र राम व उसकी पत्नी लालसा देवी (20 वर्ष) ने आत्महत्या का प्रयास किया. इसमें लालसा देवी की मौत हो गयी. 22 मई को ही रमना थाना क्षेत्र के भागोडीह गांव निवासी तैबून बीबी ने आत्महत्या का प्रयास किया. जिसे चिकित्सकों की तत्परता से बचाया जा सका. 23 मई को नगरऊंटारी के नरखोरिया निवासी राजू कुमार को भी चिकित्सकों ने आत्महत्या की कोशिश के बाद बचाया. 25 मई को चिनिया थाना क्षेत्र के मसरा गांव निवासी अवधेश सिंह(18 वर्ष) ने आत्महत्या कर ली.

26 मई को रंका थाना क्षेत्र के भेगुरा गांव निवासी रमनी देवी (45 वर्ष) ने पारिवारिक विवाद में आत्महत्या कर ली. 27 मई को मङिाआंव थाना क्षेत्र के करमडीह निवासी माया देवी, बौराहा निवासी अनुज कुमार सिंह, गढ़वा के सुखबाना निवासी एक युवती पिंकी कुमारी तथा हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के दारीडीह निवासी फलेंद्र राम ने आत्महत्या का प्रयास किया. जिसे इलाज के बाद बचा लिया गया. 27 मई को ही रंका थाना क्षेत्र के कुदरूम गांव निवासी रमनी देवी (45 वर्ष) ने पारिवारिक विवाद में आत्महत्या कर ली. 29 मई को नगरऊंटारी निवासी ललिता देवी की रहस्यमय स्थिति में मौत हो गयी. इस बारे में भी बताया गया कि उसने आत्महत्या की है. हालांकि इस बारे में कहीं से भी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी. 30 मई को डंडई प्रखंड के लोरा गांव निवासी युवक पच्चु सिंह एवं उसकी प्रेमिका चंद्रावती कुमारी ने फांसी पर झूल कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें