सम्मानित किये जायेंगे मेधावी छात्र-छात्राएं
Advertisement
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह आज 10 बजे से
सम्मानित किये जायेंगे मेधावी छात्र-छात्राएं समारोह में विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी मार्गदर्शन भी किया जायेगा गढ़वा : प्रभात खबर द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह 2018 का आयोजन सात जुलाई को होगा. यह समारोह गढ़वा प्रखंड कार्यालय के पास स्थित आरसेट्टी के प्रशिक्षण हॉल में आयोजित किया जायेगा. समारोह में झारखंड बोर्ड से मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट, सीबीएसइ […]
समारोह में विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी मार्गदर्शन भी किया जायेगा
गढ़वा : प्रभात खबर द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह 2018 का आयोजन सात जुलाई को होगा. यह समारोह गढ़वा प्रखंड कार्यालय के पास स्थित आरसेट्टी के प्रशिक्षण हॉल में आयोजित किया जायेगा. समारोह में झारखंड बोर्ड से मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट, सीबीएसइ से 10वीं व इंटरमीडिएट की परीक्षा में बेहतर अंक लानेवाले विद्यार्थियों व मेडिकल, आइआइटी, इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल छात्र-छात्राओं को प्रभात खबर की ओर से प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा. सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को शनिवार को सुबह 10 बजे से पूर्व पंजीयन के लिए समारोह स्थल पर आना होगा अथवा विद्यार्थी इसके पूर्व प्रभात खबर के गढ़वा कार्यालय में भी पहुंच कर अपना पंजीयन करा सकते हैं.
जिनको सम्मानित किया जायेगा, उनमें मैट्रिक के प्रिंस कुमार दुबे, रोहित कुमार ठाकुर, अभिनव रंजन तिवारी, प्रणव कुमार ओझा, जूही कुमारी, रुचि रानी, आशीष कुमार द्विवेदी, शिवांगी गुप्ता, श्रेयस पांडेय, राखी कुमारी, इशु कुमार झा, इंटरमीडिएट वाणिज्य संकाय के आयुष कुमार, आनंद कुमार द्विवेदी, काजल कुमारी, अंजली कुमारी, प्रतीक्षा कुमारी, इंटर विज्ञान संकाय से मो आजम, फैजान अख्तर, पायल कुमारी, लाभम उपाध्याय, आस्था रानी, आयुषी कुमारी, अंकिता कुमारी, निशा केसरी, आशुतोष कुमार सिंह, राजेश गुप्ता, नम्रता सिद्धार्थ, अमित कुमार प्रजापति, इंटरमीडिएट कला संकाय की शांति कुमारी, कौलेश्वर सिंह, रिचा कुमारी, खुशबू कुमारी, सरिता कुमारी, खुशबू कुमारी, ज्योति गुप्ता, रूपा कुमारी आदि के नाम शामिल है. इसके अलावा सीबीएसइ बोर्ड के 10वीं के विद्यार्थी नीतिन चौबे, नीतिन कुमार सिंह, मनीष शर्मा, सोनू पांडेय, सुधांशु कुमार, शेखर चौबे, उत्कर्ष राज, राहुल राज, अनुकूल पांडेय, ऋषिकेश तिवारी को सम्म्मानित किया जायेगा़ आइआइटी में सफल धीरज तिवारी, एसआइ की परीक्षा में उत्तीर्ण सहित सीबीएसइ व झारखंड बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक पानेवाले बच्चों को सम्मानित किया जायेगा़ प्रतिभागी किसी भी तरह की सूचना के लिए मोबाइल 9431363613, 9955562310, 9122561212 अथवा 9771575295 पर संपर्क कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement