गढ़वा : गढ़वा जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में भवनाथपुर हाई स्कूल के मैदान में 28 से 30 मई तक आठवीं झारखंड राज्य सब जूनियर बालक बालिका कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. आयोजन समिति के अध्यक्ष सह भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के भावी विधायक प्रत्याशी मनीष कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारी के लिये पूरी टीम काम कर रही है. मैच का उद्घाटन शाम 4:00 बजे किया जायेगा एवं रात्रि में प्रतियोगिता आयोजित होगी.
दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पूरे झारखंड से खिलाड़ी पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि मैच के समापन के अवसर पर 30 मई को भोजपुरी स्टार गायिका पुष्पा राणा एवं गोलू राजा द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जायेगा. आयोजन समिति में इनके अलावा अजय कुमार गुप्ता, मनोज कुमार मेहता ,सलीम सिद्दीकी, सुधीर सोनी ,गुड्डू प्रजापति ,गोपाल पाल, जितेंद्र कुमार पासवान ,प्रमोद कुमार अमलेश कुमार , सद्दाम फुलेंद्र यादव आदि लोग आयोजन को सफल बनाने के लिए सक्रिय रूप से लगे हुए हैं.