सरस्वती चिकित्सालय ने 20 साल पूरे किये
Advertisement
मेडिकल क्षेत्र में जिले का भविष्य होगा सुनहरा
सरस्वती चिकित्सालय ने 20 साल पूरे किये चिकित्सा शिविर आयोजित कर मरीजों की जांच की गढ़वा : शहर के रंका मोड़ के पास स्थित सरस्वती चिकित्सालय का शुक्रवार को 20वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित स्वर्गीय […]
चिकित्सा शिविर आयोजित कर मरीजों की जांच की
गढ़वा : शहर के रंका मोड़ के पास स्थित सरस्वती चिकित्सालय का शुक्रवार को 20वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित स्वर्गीय डॉ विरेंद्र तिवारी की पत्नी स्मृति तिवारी व विशिष्ट अतिथि स्वर्गीय सुरेंद्र प्रसाद वर्मा की पत्नी लता वर्मा उपस्थित थीं. समारोह का उद्घाटन स्मृति तिवारी, लता वर्मा, सरस्वती चिकित्सालय की संस्थापक सरस्वती देवी, शालिग्राम प्रसाद गुप्ता, डॉ पंकज प्रभात, डॉ संजय कुमार, डॉ कुलदेव चौधरी, डॉ विकास कुमार एवं शालिनी गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया.
इस मौके पर स्मृति तिवारी एवं लता वर्मा दोनों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सरस्वती चिकित्सालय के संचालक डॉ संजय कुमार ने कहा कि उनका चिकित्सालय पिछले 20 साल से गढ़वा में मरीजों की सेवा देते आ रहा है. इसको शुरू करने में यहां चिकित्सक स्वर्गीय विरेंद्र तिवारी, डॉ रविशंकर दास, स्वर्गीय सुरेंद्र प्रसाद वर्मा एवं कुलमणि मिश्र का बहुत बड़ा योगदान रहा है. पहले वे इसे अकेले चला रहे थे. लेकिन अब इसमें योगदान देने के लिए उनका छोटा भाई डॉ विकास कुमार व उसकी पत्नी डॉ गरिमा गुप्ता भी अपनी मेडिकल की पढ़ाई पूरी कर आ गये हैं. अब यहां मरीजों को और अधिक बेहतर सेवा मिल सकेगी. मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने मरीजों को इन योग्य चिकित्सकों का लाभ लेने को कहा.
इस मौके पर गढ़वा के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ पंकज प्रभात ने कहा कि मेडिकल के क्षेत्र में गढ़वा के लिए आनेवाला समय सुनहरा है. यहां गढ़वा सहित छत्तीसगढ़ व उत्तर प्रदेश से भी मरीज चिकित्सीय सेवा के लिये आयेंगे. डॉ विकास कुमार के यहां आने से यहां मदद मिलेगी. इस मौके पर आयोजित चिकित्सा शिविर में डॉ पंकज प्रभात, डॉ कुलदेव चौधरी, डॉ राकेश रंजन, डॉ संजय कुमार, डॉ अमीत कुमार, डॉ विकास कुमार, डॉ आशीष कुमार, डॉ सुनील जायसवाल आदि चिकित्सकों ने मरीजों की जांच की. समारोह में ज्ञानप्रकाश केसरी, पीएन गुप्ता, राजीव कुमार, शेखर तिवारी, गुड्डु तिवारी, सुनील बिहारी, दिलीप शर्मा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement