गढ़वा : वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट फरठिया, गढ़वा के तत्वावधान में हर साल की भांति इस साल भी शनिवार को सर्वधर्म सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कर 11 जोड़े का विवाह संपन्न कराया. विवाह समारोह का आयोजन वनांचल डेंटल कॉलेज परिसर स्थित सर्वेश्वरी समूह मंदिर के प्रांगण में किया गया था. इस अवसर पर सभी बराती व घराती के लिए ट्रस्ट की ओर से नाश्ता व प्रीतिभोज का आयोजन किया गया था.
Advertisement
सामूहिक आयोजन में एक-दूजे के हुए 11 जोड़े
गढ़वा : वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट फरठिया, गढ़वा के तत्वावधान में हर साल की भांति इस साल भी शनिवार को सर्वधर्म सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कर 11 जोड़े का विवाह संपन्न कराया. विवाह समारोह का आयोजन वनांचल डेंटल कॉलेज परिसर स्थित सर्वेश्वरी समूह मंदिर के प्रांगण में किया गया था. इस अवसर […]
सामूहिक विवाह समारोह को लेकर ट्रस्ट परिसर को पूरी तरह से सजाया गया था. बरातियों के स्वागत के िलए जगह-जगह स्वागत स्थल बनाये थे. विवाह समारोह की शुरुआत सुबह सात बजे पूज्य भैयाजी के पंडाल में आगमन के साथ हुई. सर्वप्रथम अवधूत भगवान राम, अवधूत किन्नारामजी, एवं अवधूत संभव रामजी के चित्र पर भैयाजी ने माल्यार्पण किया. ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस विवाह समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड के महाप्रबंधक नरेश प्रसाद सिंह ने सभी वर-वधुओं को अपनी ओर से आर्शीवचन दिया और उन्हें विदाई दी.
इस मौके पर महाप्रबंधक श्री सिंह ने विवाह समारोह की काफी सराहना की. उन्होंने कहा कि आज के व्यस्त व महंगाई के समय में बिना तिलक-दहेज के एकदिवसीय सामूहिक विवाह समय की मांग है. सभी को इससे प्रेरणा लेकर इसका अनुसरण करना चाहिए. इस अवसर पर अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि उनका ट्रस्ट जबसे यहां शैक्षणिक संस्थान खोला है, तब से निरंतर गरीब बेटियों का सामूहिक कराया जा रहा है. उनके विवाह का सारा खर्च से लेकर उनके लिए उपहार व बारातियों और घरातियों के लिए भोजन तथा नाश्ता का प्रबंध भी ट्रस्ट की ओर से किया जाता है.
उन्होंने कहा कि इसी तरह ट्रस्ट की ओर से समाज सेवा के तहत ठंड के दिनों में गरीबों के बीच कंबल का वितरण एवं छठ पूजा के अवसर पर छठव्रतियों के पूजा सामग्री का वितरण किया जाता है. साथ ही समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में उनके संस्थान की ओर से नि:शुल्क डेंटल शिविर एवं होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है. उन्होंने कहा कि गरीब बेटियों का घर बसाने में उन्हें काफी सुखद अनुभूति होती है. वे जब तक जीवित रहेंगे, इस प्रकार का समाज सेवा करते रहेंगे.
इस मौके पर संस्था के निदेशक सह विवाह समिति के सचिव पवन कुमार सिंह एवं उपाध्यक्ष रणजीत सिंह ने अपने कर कमलों वर-वधुओं को उपहार प्रदान किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ पीडी तिवारी ने किया. विवाह समारोह को सफल बनाने में प्रवीण कुमार सिंह, रणधीर सिंह, डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ श्यामबिहारी मिश्रा, डॉ नंदकिशोर प्रसाद, डॉ एसपी मोसबी, मनोज सिंह, डॉ संतोष कुमार, राकेश कुमार सिंह, शंभू राम, डॉ अनूप कुमार, धीरज सिंह, हरेंद्र सिंह, नारायण भगत सहित सभी निकाय के छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों, शिक्षकों एवं प्रेरणा परमार्थ आश्रम इलाहाबाद से आये स्वयंसेवकों ने सक्रिय भूमिका निभायी.
सामूहिक विवाह समारोह में 11 जोड़ियों के पाणि ग्रहण संस्कार के दौरान हो रहे वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरा डेंटल कॉलेज परिसर गूंज रहा था. मंदिर परिसर स्थित विवाह स्थल तक सभी वर पक्ष के लोग गाजे-बाजे के साथ पहुंचे हुए थे. वर-वधू के साथ आये परिजनों व उनके रिश्तेदारों, मित्रों के लिए शर्बत-पानी की व्यवस्था से लेकर नाश्ता-खाना आदि की व्यवस्था स्वयंसेवक के रूप में संस्थान के छात्र-छात्राएं व शिक्षक-कर्मचारी कर रहे थे. शादी के पश्चात विदाई में बधुओं को 51 प्रकार के सामान दिये गये. इसमें पलंग, इसके बिछावन, बक्सा, कुर्सी, टेबल, पंखा, वर्तन सेट, अटैची, सिलाई मशीन, प्रेशर कुकर, आयरन, घड़ी आदि शामिल है.
बेटियों की विदाई के समय भावुक हो गये सारे अतिथि
बराती व सारातियों के लिए सामूहिक प्रीतिभोज का था आयोजन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement