धुरकी : धुरकी प्रखंड के खुटिया पंचायत के 40 घर की आबादी में करीब 200 की जनसंख्या वाला बेदिया टोला आज भी बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है. इस टोले पर मुख्य सड़क से होकर 10 वर्ष पूर्व ही लाइन गुजरी है, लेकिन इसके बावजूद आजतक पोल तार नहीं पहुंचा है. इसके कारण लोग आजतक ढिबरी युग में जी रहे हैं. टोले के लोगों को मोबाइल चार्ज करने के लिए दो किमी जाना पड़ता है. टोले तक जाने के लिए सड़क तक नहीं बनी है.
इसके चलते विद्यालय जाने में बच्चों को परेशानी झेलनी पड़ती है. ग्रामीण राजाराम बेदिया, सूरज बेदिया, महेश बेदिया, अवधेश बेदिया, रबिश बेदिया, संजय बेदिया, मनोज बेदिया आदि ने कहा कि उनलोगों के बच्चे सामान्य मौसम में तो विद्यालय जाते हैं, लेकिन बरसात में विद्यालय जाने में समस्या हो जाती है. दो किमी दूर स्थित विद्यालय जाने के रास्ते में झाड़ी होने के कारण बच्चे घर बैठ जाते हैं. इस टोले में एक भी व्यक्ति इंटर पास नहीं है. सड़क नहीं होने से बारातियों को भी आदि आने पर दो किमी पैदल ही घर तक जाना पड़ता है.
टोले पर सड़क बनाने को लेकर कई बार पंचायत के आमसभा में आवेदन दिया गया है, लेकिन आज तक सड़क नहीं बनी. इस संबंध मे मुखिया लक्ष्मण प्रसाद यादव से प्रतिक्रिया लेने पर उन्होंने कहा कि बेदिया टोला पर सड़क निर्माण करने के लिए आमसभा मे पास कर दिया गया है. बजट आते ही सड़क निर्माण शुरू करा दिया जायेगा. पानी की समस्या भी दूर कर दी जायेगी.