सीडब्ल्यूएस लातेहार में पीड़िता की काउंसिलिंग के दौरान हुआ मामले का खुलासा
Advertisement
नाबालिग से दुष्कर्म व शोषण के आरोप में मां-बेटे गिरफ्तार
सीडब्ल्यूएस लातेहार में पीड़िता की काउंसिलिंग के दौरान हुआ मामले का खुलासा छह माह पहले नाबालिग लड़की की चोरी छिपे करायी गयी थी डिलेवरी नवजात को मां-बेटे ने फेंक दिया था खेत में चंदवा : करीब दो वर्ष तक नाबालिग घरेलू नौकरानी के साथ दुष्कर्म व उसका शोषण करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया […]
छह माह पहले नाबालिग लड़की की चोरी छिपे करायी गयी थी डिलेवरी
नवजात को मां-बेटे ने फेंक दिया था खेत में
चंदवा : करीब दो वर्ष तक नाबालिग घरेलू नौकरानी के साथ दुष्कर्म व उसका शोषण करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. इतना ही नहीं दुष्कर्म के बाद जब नाबालिग गर्भवती हुई तो चोरी-छिपे डिलिवरी करायी गयी और एक साजिश के तहत नवजात को खेत में फेंक दिया गया. इस मामले में चंदवा पुलिस ने जोबिया गांव निवासी अनीता देवी व पुत्र विवेक राम (पिता स्व. संतोष राम) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पोस्को एक्ट के तहत उक्त कार्रवाई की गयी है. मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब पीड़िता काम मांगने के दौरान चंदवा पूर्वी मुखिया के पास पहुंची और वहां से उसे सीडब्ल्यूएस लातेहार लाया गया.
पुनि कमलेश्वर पांडेय ने बताया कि अनीता देवी बादूर बगीचा स्थित घर में नाबालिग लड़की से 2016 से काम करा रही थी. इस बीच अनीता के पुत्र विवेक राम ने उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाया. इससे नाबालिग गर्भवती हो गयी. इस बात को घरवालों ने छिपाकर रखा. करीब सात माह बाद जन्मी बच्ची को परिवार वाले जोबिया गांव स्थित खेत में रख आये.
कैसे हुआ मामले का खुलासा
बात दो साल पहले की है. पीड़िता के सिर से मां का साया उठ चुका था. पिता दारू पीने में मस्त रहते थे. ऐसे में दो भाई व दो बहन की देखरेख करने वाला कोई नहीं था. सबसे बड़ी बहन होने के नाते सारी जिम्मेदारी पीड़िता पर आ गयी. इसके बाद वह अनीता देवी के घर में काम करने लगी. उसकी छोटी बहन भी काठीटांड़ (रांची) में किसी घर नौकरानी का काम करने लगी. पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान अनीता के पुत्र विवेक राम ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पिछले वर्ष 13-14 अक्टूबर को उसने एक बच्ची को जन्म दिया. उस बच्ची को मां-बेटे ने जोबिया गांव में कहीं फेंक दिया और उसके मुंह न खोलने की धमकी दी. करीब 15 दिन बाद वह ब्रह्मणी स्थित अपनी ममेरी बहन के घर चली गयी. खुद के साथ घटना घटने के बाद उसने अपनी छोटी बहन को भी रांची से बुला लिया. होली से कुछ दिन पहले दोनों बहन चंदवा पूर्वी मुखिया पुष्पा देवी के घर नये आवास व काम की तलाश में गयी. मुखिया ने दोनों की उम्र देख काम नहीं दिया और इसकी जानकारी पुनि कमलेश्वर पांडेय को दी. श्री पांडेय ने मुखिया को दोनों बच्चियों को चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी (सीडब्ल्यूएस) लातेहार ले जाने की सलाह दी. इसके बाद मुखिया दोनों को लेकर सीडब्ल्यूएस पहुंची. यहां काउंसलिंग के दौरान पदाधिकारियों के समक्ष पीड़िता ने कई चौंकाने वाले राज खोले. इसके बाद सोसाइटी के माध्यम से तत्काल चंदवा पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. इस पर पुलिस ने अनीता देवी व उसके पुत्र विवेक राम को गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement