युवक के पिता ने लड़की के पिता पर अपहरण कर हत्या का आरोप लगाया
Advertisement
ट्रेन से कटकर कर दी जान
युवक के पिता ने लड़की के पिता पर अपहरण कर हत्या का आरोप लगाया खरौंधी : खरौंधी थाना क्षेत्र के करीवाडीह पंचायत के एक दलित प्रेमी युगल के बीच पंचायत द्वारा संबंध विच्छेद कराने के बाद युवक का शव पाये जाने के बाद मामला चर्चा का विषय हो गया है़ खरौंधी थाना के कचहरवा टोला […]
खरौंधी : खरौंधी थाना क्षेत्र के करीवाडीह पंचायत के एक दलित प्रेमी युगल के बीच पंचायत द्वारा संबंध विच्छेद कराने के बाद युवक का शव पाये जाने के बाद मामला चर्चा का विषय हो गया है़ खरौंधी थाना के कचहरवा टोला में प्रेम प्रसंग मामले में रविवार को एक पंचायत बैठी थी़ इसमें चंद्रदेव भारती व गांव की ही एक लड़की के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग के मामले में फैसला किया गया था़ इसमें मामला सामने आया कि कचहरवा गांव के चंद्रदेव भारती का गांव के ही लड़की के साथ कई दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा है. इसी बीच लड़की की शादी उसके पिता विंध्याचल राम ने विश्रामपुर में तय कर दी.
इस पर प्रेमी के भाई शशिदेव राम ने विश्रामपुर में फोन कर कहा कि उक्त लड़की का उसके भाई से प्रेम प्रसंग चल रहा है़ इसलिए शादी उसके भाई से ही होगी़ वे लोग उसकी शादी नहीं करेंगे. इस पर लड़का पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया था़ इससे आक्रोशित लड़की के पिता विंध्याचल राम ने रविवार को पंचायत जमा किया.इस पंचायत मे प्रेमी के घरवालों पर 81 हजार रुपये अर्थदंड व लड़का को पांच चप्पल मारने का फरमान सुनाया. लेकिन लड़की के पिता ने पैसा लेने से इंकार कर दिया और कहा कि समाज के सामने प्रेमी सहित उसके पिता जगदीश राम, भाई शशिदेव भारती को उसकी बेटी 25- 25 चप्पल मारे. यही उसकी सही सजा होगी़ इस पर पूरे समाज के बीच लड़की को बुलाकर सभी को 25-25 चप्पल पिटवाया गया़ इस घटना के बाद से प्रेमी चंद्रदेव भारती गायब हो गया.
गायब होने के दूसरे ही दिन उसकी लाश विंढ़मगंज में संदिग्ध अवस्था में पायी गयी़ इस पर कई तरह की चर्चा होने लगी़ मृतक की मां पानपती देवी, बाबा रामपृत राम, छोटा भाई रामप्रवेश भारती ने बताया कि चंद्रदेव और विंध्याचल राम की बेटी के बीच दो वर्ष पूर्व से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन विंध्याचल ने अपनी लड़की का शादी कहीं और लगा दिया था़ इससे वह नाराज हो गया था़ लड़की ने चंद्रदेव को एक पत्र लिखकर दूसरी जगह शादी होने पर जहर खाने की बात कही थी.
लेकिन पंचायत में उनलोगों की एक भी बात नहीं सुनी गई. उन्होंने कहा कि पंचायती एकतरफा की गयी़ पंचायत में वही फैसला लिया गया, जो लड़की के पिता ने चाहा़ उन्होंने आरोप लगाया है कि पंचायत के बाद चंद्रदेव भारती को अगवा कर उसकी हत्या करने के बाद लड़की के पिता द्वारा रेलवे लाइन पर लाश फेंकवा दिया गया है.
उन्होंने बताया कि उनलोगों ने धमकी भी दी थी. यद्यपि इस संबंध में लड़की के पिता विंध्याचल राम ने बताया कि आरोप गलत है. उसकी लड़की का शादी कटवाया गया था. इसी को लेकर पंचायत जमा की गयी थी. पंचायत में लगाये गये 81 हजार के अर्थदंड को चंद्रदेव के घरवालों ने देने में असमर्थता जतायी थी. इसी पर उसने पंचायत से कहा था कि वह पैसा नहीं लेगा़ इसके बाद उन लोगों को 25 – 25 चप्पल मारने का फैसला लिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement