17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैशलेस को बढ़ावा देनेवाले तीन व्यवसायी को किया सम्मानित

गढ़वा : कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने के मामले को लेकर बुधवार को एसबीआइ मुख्य शाखा में व्यवसायियों के साथ बैठक की गयी़ मुख्य शाखा प्रबंधक मुन्ना प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देनेवाले शहर के तीन व्यवसायियों को स्मृति चिह्न दिया गया़ इनमें टंडवा केसरी पेट्रोल पंप के संचालक […]

गढ़वा : कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने के मामले को लेकर बुधवार को एसबीआइ मुख्य शाखा में व्यवसायियों के साथ बैठक की गयी़ मुख्य शाखा प्रबंधक मुन्ना प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देनेवाले शहर के तीन व्यवसायियों को स्मृति चिह्न दिया गया़
इनमें टंडवा केसरी पेट्रोल पंप के संचालक चंदन केसरी, आभूषण व्यवसायी रामेश्वर बाबू सरार्फ एवं रंका मोड़ स्थित अंबालाल पेट्रोल पंप के प्रोपराईटर आनंद दूबे का नाम शामिल है.
इस अवसर पर मुख्य शाखा प्रबंधक मुन्ना प्रसाद ने कहा कि एसबीआई मुख्य शाखा के द्वारा 50 व्यवसायियों के बीच पॉश मशीन का वितरण किया गया था़ जबकि एसबीआई के द्वारा पूरे जिले में कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने के लिये 250 पॉश मशीन का वितरण किया गया है़ उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने के लिये बैंक संकल्पित है़
वहीं अंबालाल पटेल के प्रोपराइटर आनंद कुमार दूबे ने कहा कि कैशलेस लेन-देन से ग्राहकों को 0.75 प्रतिशत कैश बैक की सुविधा मिलती है़ उन्होंने कहा कि नेटवर्क में परेशानी के कारण कैशलेस लेन-देन में कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है़
वहीं केसरी पेट्रोल पंप के संचालक चंदन केसरी ने कहा कि कैशलेस लेन-देन से ग्राहकों को काफी लाभ मिलता है़ इसके अलावे उन्हें भी बैंक आने-जाने से निजात मिलता है़ श्री केसरी ने कहा कि वे भी ईंधन की खरीद कैशलेस ही करते हैं. इससे उन्हें भी कई परेशानियों से निजात मिलता है़ मौके पर फिल्ड अफसर राजीव नयन,श्रीराजेन, डीएन मांझी, जितेंद्र कुमार, गणेश मुर्मू, ओमप्रकाश केसरी सहित कई लोग उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें