नगरऊंटारी (गढ़वा) : सदर पंचायत के सरेह टोला व ठाकुर टोला में पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा लगाये गये चार चापानल खराब हैं, जिसके कारण उक्त टोला के ग्रामीणों को पेयजल के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सरेह टोला में लल्लू चंद्रवंशी, परमेश्वर साव, मेहता जी व ठाकुर टोला में लंगटू खलिफा के घर के निकट लगा चापानल खराब है.
चापानल खराब होने की जानकारी ग्रामीणों ने विभाग को भी दी है. लेकिन आज तक विभाग द्वारा चापानल मरम्मत की दिशा में कोई पहल नहीं किया गया है. उक्त टोला के लोग पीने का पानी दूसरे जगह स्थित चापानल से ला रहे हैं.