19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेवी वसूलने आया नक्सली गिरफ्तार, दो फरार

गढ़वा : गढ़वा जिले के बलीगढ़-खुथूआ मोड़ के पास सड़क निर्माण कर रही कंपनी से लेवी वसूलने के लिए आये नक्सली बसंत सिंह खरवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से 315 बोर का एक राइफल व तीन गोली, एक दोनाली बंदूक व एक गोली, पिट्ठू और नक्सली गतिविधियों से जुड़ी अन्य […]

गढ़वा : गढ़वा जिले के बलीगढ़-खुथूआ मोड़ के पास सड़क निर्माण कर रही कंपनी से लेवी वसूलने के लिए आये नक्सली बसंत सिंह खरवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से 315 बोर का एक राइफल व तीन गोली, एक दोनाली बंदूक व एक गोली, पिट्ठू और नक्सली गतिविधियों से जुड़ी अन्य सामग्री बरामद हुई है़ हालांकि इस दौरान बसंत के साथ आये दो सहयोगी भागने में सफल रहे.

एसपी मो अर्शी ने बताया कि बसंत सिंह खरवार रंका थाना के बाराडीह गांव का रहनेवाला है. भाग गये दोनों नक्सलियों की पहचान हो गयी है़ उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है़ एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बसंत अपने दो सहयोगियों के साथ लेवी वसूलने पहुंचा है़ इस सूचना पर रमकंडा थाना प्रभारी प्रकाश रजक व सशस्त्र बल को मौके पर भेजा गया.

लेवी वसूलने आया…
पुलिस टीम ने बसंत को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य सदस्य भागने में कामयाब हुए. दोनों नक्सलियों ने भागने के क्रम में हथियार व गोली छोड़ दिये. बसंत सिंह खरवार रंका के तीन मामले सहित रमकंडा, चिनियां तथा पलामू के रामगढ़ व चैनपुर थाना क्षेत्र में कई मामलों में नामजद है़
बसंत सिंह खरवार करीब आठ सालों से नक्सली गतिविधियों में शामिल रहा है़ वह पहले भाकपा माओवादी में था और एरिया कमांडर विमलजी के साथ दस्ते में चलता था़ मनातू में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में भी शामिल रहा है़ वर्ष 2014 में टीपीसी नामक प्रतिबंधित संगठन से जुड़ गया. वह करीब तीन साल जेल में रहा और अब जेल से निकलने के बाद टीपीसी का ही एक अलग धड़ा खड़ा करने की फिराक में था़
मोहम्मद अर्शी, एसपी, गढ़वा
गढ़वा : बलीगढ़-खुथूआ मोड़ के पास सड़क निर्माण कर रही कंपनी से लेवी लेने आया था नक्सली बसंत खरवार
बसंत के पास से 315 बोर का राइफल, एक दोनाली बंदूक व चार गोली बरामद
दो नक्सलियों की पहचान हो गयी, छापेमारी जारी : एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें