सात लाख जुर्माना लगा
गढ़वा : रंका एसडीओ सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी जावेद अनवर इदरिशी ने गुरुवार को रंका नाका के पास से अवैध बालू ले जा रहे दो ट्रैक्टर को जब्त किया है़
साथ ही ट्रैक्टर चालकों से मिली जानकारी के बाद 40 ट्रैक्टर बालू के स्टॉक को सीज कर दिया है़ इस मामले में ट्रैक्टर मालिक महेंद्र साव पर 7.7 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है़ एसडीओ श्रीइदरिशी ने बताया कि महेंद्र साव व देवकुमार प्रसाद नामक व्यक्ति द्वारा अपने ट्रैक्टर के माध्यम से अवैध बालू की ढुलाई की जा रही थी़ बालू को एक गुप्त स्थान पर भंडारण किया जा रहा था़ उन्होंने बताया कि महेंद्र साव द्वारा पहले से ही बालू का अवैध कारोबार किया जा रहा था़ पूर्व में भी उसके ट्रैक्टर को पकड़ा गया था़ लेकिन फिर भी अवैध बालू का उठाव किया जा रहा था़
गुरूवार को खरसोईया नदी से बालू का उठाव दोनों ट्रैक्टरों द्वारा किया जा रहा था़ उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर व बालू के स्टॉक को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है़ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है़