गढ़वा: शहर के मदरसा रोड स्थित ब्राइट फ्यूचर स्कूल के बच्चों ने दीपावली के पूर्व अवसर पर विद्यालय में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक रंगोली बनाये़ इस प्रतियोगिता में 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया़ प्रतियोगिता को चारों हाउस के सीनियर एवं जूनियर वर्ग में आयोजित की गयी थी़.
सीनियर वर्ग में न्यूटन हाउस को प्रथम, भाभा द्वितीय एवं रमन हाउस को तृतीय तथा जूनियर वर्ग में कलाम हाउस प्रथम, न्यूटन हाउस को द्वितीय एवं भाभा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ़ विद्यालय के प्राचार्य सुनीता विश्वकर्मा ने कहा कि दिवाली प्रकाश का त्योहार है़.
सभी के जीवन में प्रकाश और उल्लास हो, यही उनकी कामना है़ इस अवसर पर प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों में प्राची, सगुफी, ऋषि राज, अहमद, मुस्कान, सिनी, नाजनीन, आरती, खुशी, चांदनी, आशिया, तरन्नुम,जाशमिन, श्वेता, सहनाज, दीपक, प्रिया, धीरज, सुनिधि, तहसीन, सिमरन, किरण, सना नाज, दुर्गेश, राबिया का नाम शामिल है़ मौके पर शिक्षक मधुबाला पाठक,सगुफी नाजनीन, सुनीता पटेल, सलमा खातून, राजीव श्रीवास्तव, मयंक विश्वकर्मा, शालिनी विश्वकर्मा, रश्मी सिंह, पूनम सिंह, खुशबू शर्मा आदि उपस्थित थे़.