वंशीधर नगर: प्रखंड के सभी पंचायत सेवक, रोजगार सेवक पंचायत स्वयंसेवक व मुखिया की बैठक शनिवार को बीडीओ मुरली यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना में तेजी लाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. बैठक में उपस्थित कर्मियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि आवास पूर्ण कराना मुखिया व पंचायत सेवक की जिम्मेवारी है, जो मुखिया इस कार्य में रुचि नहीं लेंगे, उन पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि 31 अक्तूबर तक हर हाल में प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य पूर्ण होना चाहिए. क्योंकि सरकार ने 14 से 20 नवंबर तक पंचायतवार सामूहिक गृह प्रवेश कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
उन्होंने कहा कि सभी पंचायत सेवक रोजगार सेवक पंचायत स्वयंसेवक एवं मुखिया गंभीरतापूर्वक प्रतिदिन डोर–टू–डोर लाभुकों के पास जायें और उन्हें जल्द से जल्द आवास पूर्ण करने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि आवास योजना के किसी भी कार्य में विलंब ना करें. निर्धारित कार्य पूरा होने पर तत्काल उसका जियो टैगिंग करें, ताकि लाभुक को जल्द से जल्द भुगतान किया जा सके.
बैठक में बीपीओ रविशंकर, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी गजनफर अली खान, मुखिया संगीता श्रीवास्तव, रविरंजन राम, मुश्ताक अहमद शेख, कृष्ण कुमार गुप्ता, पंचायत सेवक जयराम पासवान सहित सभी पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, पंचायत स्वयंसेवक एवं मुखिया उपस्थित थे.