27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोनों समुदाय की भाईचारगी को याद रखेगा शहर : एसपी

गढ़वा: मुहर्रम के अवसर पर शहर के उंचरी रोड स्थित कर्बला के मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ इस मौके पर लोगों ने लाठी तलवार व गड़ासा सहित अन्य परंपरागत हथियारों से एक से बढ़ कर एक करतब दिखाया़ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक मो अर्शी तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक गिरिनाथ […]

गढ़वा: मुहर्रम के अवसर पर शहर के उंचरी रोड स्थित कर्बला के मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ इस मौके पर लोगों ने लाठी तलवार व गड़ासा सहित अन्य परंपरागत हथियारों से एक से बढ़ कर एक करतब दिखाया़ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक मो अर्शी तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह, मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के सरपरस्त डॉ एम यासीन अंसारी, पूर्व नगर अध्यक्ष अनिता दत्त,अंजुमन कमिटी के जिला सदर जैनुल आबेदिन उर्फ मेदनी खान आदि ने 21 करतबबाजों को पुरस्कृत किया़ इस अवसर पर एसपी मो अर्शी संबोधित करते हुए कहा कि गढ़वा के दोनों समुदाय के लोगों ने आपसी भाईचारा के बीच दशहरा व मुहर्रम का पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाकर यह साबित किया है कि वे अमन पसंद है़.

इस भाईचारे व एकता को लोग आगे भी याद रखेंगे और इसी तरह मिलजुलकर एक-दूसरे के त्योहारों में शामिल होते रहेंगे़ एसपी ने कहा कि यह त्योहार बधाई देनेवाला तो नहीं है, बल्कि हजरत इमाम के शहादत को याद करने का है़ पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह ने कहा कि यह त्योहार हमें त्याग व बलिदान की सीख देती है़ हमें हजरत इमाम के शहादत को बेकार नहीं जाने देना है़ भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय ने कहा कि हजरत इमाम हसन हुसैन असत्य के आगे नहीं झुके, बल्कि उन्होंने सत्य के लिए अपनी जान दी़ हम सभी को उनकी शहादत से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है़ समाजसेवी डॉ एम यासीन अंसारी ने कहा कि हजरत इमाम हसन हुसैन के पास सिर्फ बहत्तर सिपाही थे और यजीद के पास 22 हजार इसके बावजूद हजरत इमाम हसन हुसैन यजीद के आगे नहीं झुके़ पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनिता दत्त ने कहा कि गढ़वा में आपसी एकता व भाईचारा की जड़ मजबूत है, इसे कोई भी ताकत हिला नहीं सकता है़.

नगर परिषद उपाध्यक्ष अनिल पांडेय ने कहा कि यह त्योहार त्याग व बलिदान को याद दिलाता है़ उन्होंने कहा कि हम सबों को आज सपथ लेना चाहिए कि यदि सच्चाई की लड़ाई के लिए हमें जान भी गवांनी पड़े, तो हमें हिचक नहीं होनी चाहिए. इस अवसर पर उपरोक्त लोगों के अलावा संतोष केशसरी, वार्ड पार्षद कमर सफदर, झाविमो जिलाध्यक्ष सूरज गुप्ता, समाजसेवी डॉ पतंजलि केशरी, बसपा नेता ताहीर अंसारी, विनोद जायसवाल, मुरली श्याम सोनी, नौसंमो के जिलाध्यक्ष बबलू पटवा आदि ने भी अपने. अपने विचार व्यक्त किये़ कार्यक्रम का संचालन मो जहांगीर आलम व लालमोहम्मद खान उर्फ नीलू खान ने किया़ इस अवसर पर उपरोक्त लोगों के अलावा अब्दुल खालीक कुरैशी, रमा सिन्हा, महमूद सीनियर, राजद नेता डॉ एमएन खान, मौलाना शकुर, छुन्नू कुरैशी, सेक्रेटरी मो रमजान हाशमी, इमरान, लाल मोहम्मद अंसारी, अब्दुल रशीद खलीफा, काबेद्दीन अंसारी, नूर मोहम्मद, साबीर सिद्दीकी, मो जफर, औरंगजेब सिद्दीकी, नेजाबुद्दीन अंसारी, सुजाअत अली, सरफराज खां, प्रिंस खां, जसमुद्दीन आलम, अखलाक अहमद, महफूज कुरैशी, मो शफी आलम, शमशीर फैयाज खां, इफ्तेखार खां, अफजल कुरैशी, शरीफ अब्बासी व इजहार अंसारी के अलावे रहबर वेलफेयर सोसाईटी के सदर वारीस अंसारी, नायब सदर मनान खलीफा, सेक्रेटरी इकबाल रंगसाज, नायब सेक्रेटरी एजाज अंसारी, खजांची आशिक रंगसाज, हाशीम अली, मासूम खान, डब्लूए शाहीद, शरीफ इरफान आदि उपस्थित थे़.

रांकी मुहल्ला का ताजिया रहा आकर्षण का केंद्र : सुन्नत-ए- इस्लामिया कमेटी रांकी मोहल्ला का ताजिया लोगों के बीच रहा आकर्षण का केंद्र रहा़ मुहर्रम के अवसर पर निकाले जुलूस के दौरान सुन्नत- ए- इस्लामिया कमेटी रांकी मोहल्ला की ताजिया ताजिया 20 फीट ऊंचे मीनार को देखने के बाद हर लोग प्रशंसा किये बिना नहीं रह सके़ कमेटी के सदर मो प्रिंस खान ने कहा कि कमेटी के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों की मेहनत की बदौलत उनका ताजिया लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा़ साथ ही मोहल्ले के लोगों के अलावा अन्य लोगों का भी भरपूर सहयोग मिला़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें