Advertisement
डांडिया की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोहा
गढ़वा: शहर के सहिजना वार्ड नंबर आठ स्थित बाबा सोमनाथ मंदिर परिसर में आयोजित दुर्गा पूजा पंडाल में सप्तमी को मां का पेट खुलते ही भक्तों में उत्साह व उत्सव का माहौल देखा गया. इस अवसर पर बच्चियों ने आकर्षक डांडिया की प्रस्तुति कर उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. उक्त डांडिया में स्थानीय मदर […]
गढ़वा: शहर के सहिजना वार्ड नंबर आठ स्थित बाबा सोमनाथ मंदिर परिसर में आयोजित दुर्गा पूजा पंडाल में सप्तमी को मां का पेट खुलते ही भक्तों में उत्साह व उत्सव का माहौल देखा गया. इस अवसर पर बच्चियों ने आकर्षक डांडिया की प्रस्तुति कर उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. उक्त डांडिया में स्थानीय मदर टेरेसा स्कूल की बच्चियों सहित स्थानीय बच्चियों ने घंटो डांडिया खेला. इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.
डांडिया के आकर्षक प्रस्तुति से वहां का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो गया और काफी देर तक लोग झूमते रहे. डांडिया की समाप्ति पर उसमें शामिल बच्चियों को पूजा कमिटि के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया.इस अवसर पर पूजा कमेटी के अध्यक्ष भुवनेश्वर प्रसाद सिंह, अजित कुमार सिंह, कौशलेंद्र तिवारी, अरविंद तिवारी, अनिल सिंह, इंदुभूषण मिश्रा, अखिलेश तिवारी, कलमेश सिन्हा, नंद किशोर श्रीवास्ताव, प्रदीप वर्मा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement