इस दौरान श्री अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम शिक्षित बेरोजगार युवक व युवतियों को सशक्त रोजगार देने का कार्य कर रहा है़ इसके लिए मैट्रिक पास बेरोजगार व ऊर्जावान लोगों को बीमा कार्य में जुड़ने पर आकर्षक कमीशन के अलावा प्रत्येक महीने पांच हजार रुपये वृतिक भी प्रदान किया जाता है़ ऐसे अभिकर्ताओं को ग्रामीण आजीविका अभिकर्ता कहा जाता है़.
इन्हें नि:शुल्क रूप से आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जाता है़ उन्होंने बेरोजगार युवक-युवतियों को भारतीय जीवन बीमा से जुड़कर इसका लाभ लेने की अपील की़ इस मौके पर शाखा प्रबंधक प्रसाद सरकार, सहायक शाखा प्रबंधक संतोष श्रीवास्तव, अभिकर्ता सुनील कुमार, संतोष कुमार, जितेंद्र दुबे, नागेंद्र यादव, मो मजरूद्दीन खान, नागेंद्र कुमार यादव, अशोक राम, राजेश कुमार, महेंद्र पाल, सुरेंद्र पाल, नीतू तिवारी, दिलीप कुमार गुप्ता, रामविनय तिवारी, इमरान अंसारी, मनीष कुमार गुप्ता अन्य लोग उपस्थित थे़