7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूटेंगे 200 घर, नहीं मिलेगा मुआवजा

गैरमजरुआ जमीन पर बसे हैं लमारी के लोग कांडी (गढ़वा) : जिले के कांडी प्रखंड के लमारी कला के ग्रामीण फोरलेन निर्माण का विरोध कर रहे हैं. गुरुवार को सैकड़ों लोग सड़क पर लेटकर फोरलेन का विरोध किया. आंदोलित लोगों ने कहा कि वे सभी जमींदार की दी हुई गैरमजरुआ जमीन पर मकान बनाकर रह […]

गैरमजरुआ जमीन पर बसे हैं लमारी के लोग

कांडी (गढ़वा) : जिले के कांडी प्रखंड के लमारी कला के ग्रामीण फोरलेन निर्माण का विरोध कर रहे हैं. गुरुवार को सैकड़ों लोग सड़क पर लेटकर फोरलेन का विरोध किया. आंदोलित लोगों ने कहा कि वे सभी जमींदार की दी हुई गैरमजरुआ जमीन पर मकान बनाकर रह रहे हैं.

जमीन से संबंधित कागजात उनके पास नहीं है. मकान टूटने पर उन्हें मुआवजा भी नहीं मिलेगा. ग्रामीणों ने कहा कि जान देंगे-जमीन नहीं देंगे. इस मौके पर ग्रामीण संतोष सिंह, रामजन्म प्रसाद, रामसूरत चंद्रवंशी, माया देवी व अन्य ने कहा कि वे सड़क पर आ जायेंगे. उनके पास घर के अलावा एक इंच जमीन नहीं है.

बाइपास से रोड बने : लोगों ने कहा कि पीपरडीह मोड़ से चोरांटी भोला मोड़ तक बिलकुल खाली जमीन है. उस कृषि योग्य जमीन का अधिग्रहण कर सड़क बनायी जा सकती है. जमीन देने के लिए लोग राजी भी हैं. प्रस्तावित मार्ग में मकान टूटने के साथ सेहवा बांध, महावीर मंदिर, मध्य विद्यालय, पंचायत भवन व छठ घाट भी टूट जायेगा. जबकि बाइपास बना तो सब बच जायेगा.

इससे पूर्व लोगों ने रोड मार्च किया. मुखिया प्रतिनिधि‎ संतोष सिंह के नेतृत्व में पंचायत भवन में ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें एक हजार लोग शामिल हुए. फोरलेन में इस गांव के आनेवाले ढाई-तीन सौ घरों के करीब एक हजार लोगों ने पंचायत भवन में बैठक कर पहले इस मुद्दे पर चर्चा की और इसके बाद विरोध में जुलूस निकाला. इस दौरान ग्रामीण जान देंगे-जमीन नहीं देंगे का नारा लगा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें