19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली सचिन के गांव में 30 को लगेगा रोजगार मेला

जिला प्रशासन की देख-रेख में विभिन्न क्षेत्रों से 15 कंपनी के अधिकारी मेला में लेंगे भाग पांचवीं क्लास पास से ऊपर 1753 युवक युवक्तियों को 6 से 20 हजार मासिक वेतन तक की मिलेगी नौकरी रोजगार मेला में आने वाले लाभुक को पहचान पत्र, आधारकार्ड, स्कूल व कॉलेज का सर्टिफिकेट साथ लाना है पटमदा : […]

जिला प्रशासन की देख-रेख में विभिन्न क्षेत्रों से 15 कंपनी के अधिकारी मेला में लेंगे भाग

पांचवीं क्लास पास से ऊपर 1753 युवक युवक्तियों को 6 से 20 हजार मासिक वेतन तक की मिलेगी नौकरी
रोजगार मेला में आने वाले लाभुक को पहचान पत्र, आधारकार्ड, स्कूल व कॉलेज का सर्टिफिकेट साथ लाना है
पटमदा : सांसद सुनील महतो हत्याकांड के आरोपी नक्सली सचिन के गांव में अब 30 मर्इ को रोजगार मेला लगेगा. जिला प्रशासन की देख-रेख में यह मेला पटमदा के फोकस एरिया तुंगबुरू फुटबॉल मैदान में लगाया जायेगा. रोजगार मेला में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले 15 कंपनी के अधिकारी शामिल होंगे. मेला में पांचवीं क्लास से ऊपर के 1753 बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार से जोड़ा जायेगा. रोजगार पाने वालों का वेतन 6 से 20 हजार रुपये तक का होगा. नौकरी के लिए सफाई करने से लेकर मेकानिकल इंजीनियर, डिप्लोमा होल्डर, मैनेजमेंट, इंश्योरेंस एडवाइजर, एचआर, कस्टमर रिलेशन तक को बहाल किया जायेगा.
बहाल किए जाने के बाद ही कंपनी द्वारा नियुक्ति पत्र भी दिया जायेगा. इस मेला में सोनेट बिष्टुपुर, आरलाल एंड कंपनी बिष्टुपुर, इयूरेका फोर्ब्स लि. बाराद्वारी, सेवा सहयोग सिक्योरिटी एंड फेसिलिटी मैनेजमेंट लि.आदित्यपुर, सोडेक्सो इंडिया ऑन साइट सर्विसेज, टुरेट इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी प्रा.लि., कॉस्मो केयर पटना, पेंथर सिक्योरिटी सर्विसेज आदित्यपुर, वेल्सपून इंडिया लि. गुजरात, एजिस लि. डिमना, स्पर्श इनोवेटर्स प्रा. लि. बिष्टुपुर, हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशन लि. दुर्गापुर, एलआइसी ऑफ इंडिया, टाटा बिजनेस सपोर्ट सर्विसेज लि. साकची, रिलायंस निपॉन लाइफ इंश्योरेंस कॉम डॉट लि. कोलकाता आदि शामिल होंगे. रोजगार मेला को लेकर बीडीअो सच्चिदानंद महतो, सीअो निवेदिता नियति द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों से संपर्क कर अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार प्रसार करने को कहा गया है. वहीं दूसरी ओर, रोजगार मेला को लेकर अवर प्रादेशिक नियोजनालय गोलमुरी के निलंबर प्रसाद महतो, मोनु कुमार आदि ने बुधवार को फोकस एरिया तुंगबुरू व पटमदा प्रखंड कार्यालय का दौरा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें