बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की वनकाटी पंचायत के शालबनी बेंदा गांव में 13 मई की शाम आयी आंधी और बारिश से काफी क्षति पहुंची है. गांव के गोकुल सिंह के घर का टीना आंधी से उड़ गया है. उनके घर के सामानों की भी क्षति हुई है.
जयहरि राणा के घर पर पेड़ गिरने से एस्बेस्ट्स टूट गया. रविवार की सुबह मुखिया चैतन्य सिंह मुंडा ने प्रभावित परिवार से मिले. उन्होंने इसकी सूचना सीओ अभय कुमार झा को दी. वहीं खंडामौदा में खेत किनारे स्थित सिंचाई योजना के घर का टीना भी आंधी में उड़ गया.