10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला : लॉटरी में धांधली पर फूटा गुस्सा, चार वाहन फूंके

काड़ाडुबा पंचायत में बंगाल से लॉटरी खेलाने आये संचालकों को ग्रामीणों ने पीटा घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के काड़ाडुबा पंचायत अंतर्गत बड़ादाधिका स्थित आदिवासी शिक्षा विकास पुस्तकालय की ओर से रविवार शाम आयोजित लॉटरी खेल में धांधली को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर बवाल मचाया. लोगों ने पश्चिम बंगाल से लॉटरी का खेल कराने […]

काड़ाडुबा पंचायत में बंगाल से लॉटरी खेलाने आये संचालकों को ग्रामीणों ने पीटा
घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के काड़ाडुबा पंचायत अंतर्गत बड़ादाधिका स्थित आदिवासी शिक्षा विकास पुस्तकालय की ओर से रविवार शाम आयोजित लॉटरी खेल में धांधली को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर बवाल मचाया.
लोगों ने पश्चिम बंगाल से लॉटरी का खेल कराने आये लोगों की जमकर पिटायी कर दी और उनके वाहनों को आग लगा दी. गुस्से में लोगों ने क्लब भवन के वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया. बोलेरो समेत चार वाहनों को फूंकने की कोशिश की गयी जिसमें से एक मारुति ओमनी कार जलकर खाक हो गयी. कुछ वाहनों में तोड़फोड़ भी की गयी. गौरतलब है कि झारखंड में लॉटरी का खेल प्रतिबंधित है.
यह है मामला
पुस्तकालय की ओर से मोटर बाइक बंपर 2017 बिद फोर व्हीलर्स और 20 मोटर बाइकर्स के लॉटरी खेल का आयोजन किया गया था. काड़ाडुबा और बड़ाधादिका के ग्रामीणों ने बताया कि लॉटरी के मात्र 60 हजार टिकट की बिक्री हुई थी लेकिन आयोजकों ने प्रथम पुरस्कार 86 हजार नंबर के टिकट पर देने की घोषणा की. इस पर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया.
देखते ही देखते लोगों ने मारुति ओमनी को आग के हवाले कर दिया. मौके पर हजारों की भीड़ मौजूद थी. विवाद इतना बढ़ा कि लोग लॉटरी खेलाने आये लोगों को पीटने लगे. पिटाई से बचने के लिए पश्चिम बंगाल से आये लॉटरी संचालक अपनी बोलेरो वाहन लेकर भाग खड़े हुए. लोगों ने बोलेरो का पीछा किया तो बोलेरो से लॉटरी संचालकों ने 100 के नोट फेंकना शुरू कर दिया. लोग नोट चुनने लगे और मौके का फायदा उठाकर लॉटरी संचालक भाग निकले. इसके बाद उग्र लोगों ने आदिवासी शिक्षा विकास पु्स्तकालय के वाहनों पर अपना गुस्सा उतारा और क्लब भवन में घुस कर भी उत्पात मचाया. वहां रखी कुर्सियां व टेबुल तोड़ डाले.
ग्रामीणों ने बताया कि मामले के खत्म होने के बाद काड़ाडुबा पिकेट की पुलिस और थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पश्चिम बंगाल के मिदनापुर के लॉटरी खेला रहे मंटू शेख, शेख फिरोज को हिरासत में ले लिया जबकि वहीं के अनूप महतो, सागर सोरेन और संजीत पुलिस को देखकर फरार हो गये.
हिरासत में लिये गये लोगों ने पुलिस को बताया कि लॉटरी की टिकट 60 हजार 100 रूपये की बिक्री हुई थी लेकिन विवाद कैसे हुआ इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. आरोपियों ने ग्रामीणों पर पिटाई का आरोप भी लगाया. मंटू शेख और शेख फिरोज पुलिस के हत्थे इसलिए चढ़े कि वे पिटाई के दौरान बचने के लिए क्लब भवन के कमरे में छिप गये थे.
3 मई को 20 सूत्री की बैठक में उठा था मामला
विदित हो कि 3 मई को घाटशिला के लोहिया भवन में आयोजित प्रखंड 20 सूत्री की बैठक में भी काड़ाडुबा में आयोजित लॉटरी खेल के मामले को उठाया गया था. मगर प्रशासन ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. विदित हो कि लॉटरी के टिकट पर आदिवासी शिक्षा विकास पुस्तकालय के अध्यक्ष गोविंद हांसदा और सचिव शरबत मुर्मू का नाम अंकित है. मगर घटना के दौरान दोनों उपस्थित नहीं थे. इसके कारण दोनों का पक्ष नहीं रखा जा सका.
बड़ादाधिका आदिवासी शिक्षा विकास पुस्तकालय के तत्वावधान में लॉटरी खेल का आयोजन हुआ था जो वह अवैध है. पश्चिम बंगाल के दो एजेंटों को इस मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने थाना लायी है. उग्र ग्रामीणों ने खेल के दौरान वाहनों को फूंका है. उनके खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है.
संजीव कुमार बेसरा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, घाटशिला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें