बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की केशरदा पंचायत मंडप में बुधवार को ड्रॉपआउट बच्चों के नामांकन को लेकर मुखिया सीता रानी टुडू की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी. बैठक में पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों और शिक्षक उपस्थित थे. मुखिया ने कहा कि इस पंचायत के प्रत्येक घर में जागरूकता अभियान चला कर बच्चे और अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना है.
ड्रॉप आउट बच्चों का विद्यालय में नामांकन करवाना है. पंसस अनंत महंती ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में जनप्रतिनिधियों की भूमिका अहम होगी. मौके पर उप मुखिया पारो टुडू, वार्ड सदस्य रवींद्र बांसुरी, कृष्णा सिंह, गौरांगो कालिंदी, शिक्षक रवींद्रनाथ बेरा, जसीवाल हेंब्रम, पंचायत सचिव हेमचंद्र महतो, साधन चंद्र बांसुरी आदि उपस्थित थे.