गालूडीह : गालूडीह बराज हिंदी मवि और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय एक ही कैंपस में हैं. इसकी चहारदीवारी भी अर्ध निर्मित है. बराज हिंदी मवि के पीछे किचन शेड से मुख्य सड़क तक चहारदीवारी निर्माण जारी है. रविवार की रात इसी अर्ध निर्मित चहारदीवारी से युवक कस्तूरबा स्कूल में घुसे और फिर भाग गये.
शिक्षिकाओं का कहना है कि दोनों स्कूल एक कैंपस में होने से असुविधा होती है. चहारदीवारी काफी नीचे हैं. कस्तूरबा के लेखापाल प्रवीर मिश्रा और शिक्षिकाओं ने कहा कि चहारदीवारी पर कंटीले तार की घेराबंदी होने से सुरक्षा बेहतर होता. फूल टाइम शिक्षिकाओं ने कहा कि रात 12.30 से एक बजे तक हम लोग जागे रहे थे.
रातभर पहरेदारी करना मुमकिन नहीं है. लेखा पाल ने कहा कि जिला शिक्षा विभाग के समक्ष इसका प्रस्ताव रखेंगे. कस्तूरबा में 30 को अभिभावकों की बैठक: कस्तूरबा स्कूल में 30 अप्रैल को अभिभावकों की बैठक बुलायी गयी. बैठक में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सचिव समेत सभी पदाधिकारी, फूल और पार्ट टाइम शिक्षक, शिक्षिकाएं और अभिभावक उपस्थित रहेंगे. बैठक में शैक्षणिक और सुरक्षा के विषय पर चर्चा होगी.