धालभूमगढ़-चाकुलिया मुख्य सड़क पर हुई दुर्घटना
Advertisement
झपकी आने से बाइक से गिरी महिला, मौत
धालभूमगढ़-चाकुलिया मुख्य सड़क पर हुई दुर्घटना चाकुलिया : चाकुलिया थानांतर्गत मेम क्लब के पास मुख्य सड़क पर रविवार की सुबह बाइक (बीआर 16 एम- 9149) से गिरी महिला की मौत हो गयी. मुसाबनी थाना क्षेत्र के पारुलिया गांव की सुनिया टुडू (45) अपने देवर विरेन टुडू से साथ बाइक पर चाकुलिया के राम कृष्ण मिशन […]
चाकुलिया : चाकुलिया थानांतर्गत मेम क्लब के पास मुख्य सड़क पर रविवार की सुबह बाइक (बीआर 16 एम- 9149) से गिरी महिला की मौत हो गयी. मुसाबनी थाना क्षेत्र के पारुलिया गांव की सुनिया टुडू (45) अपने देवर विरेन टुडू से साथ बाइक पर चाकुलिया के राम कृष्ण मिशन स्कूल जा रही थी. उक्त स्कूल में महिला का पुत्र प्रकाश टुडू पढ़ता है. पुलिस ने आशंका जतायी कि महिला को बाइक पर झपकी आ गयी होगी. इसके कारण वह बाइक से गिर गयी. स्थानीय लोगों ने उक्त महिला को सीएचसी पहुंचाया. यहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस सी महतो ने महिला को मृत घोषित कर दिया. उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी. कान और नाक से खून बह रहा था.
सूचना पाकर पुलिस सीएचसी पहुंची और मामले की जानकारी ली. सूचना पाकर महिला के परिजन सीएचसी पहुंचे और महिला के शव को अपने साथ ले गये. महिला के पति अर्जुन माझी पुलिस में है. वह धनबाद में कार्यरत है.
कार के धक्के से घायल: मऊभंडार स्टोर पाड़ा के पास मुख्य सड़क पर रविवार की शाम एक अनियंत्रित कार के धक्के से नुवाग्राम का युवक घायल हो गया. उसके हाथ में चोट लगी है. युवक को धक्का मारने के बाद कार चालक कार लेकर फरार हो गया. युवक अपनी बाइक से जा रहा था. कार ने बाइक में धक्का मारा. इससे युवक के हाथ में चोट लगी है.
मुसाबनी निवासी महिला अपने पुत्र से मिलने रामकृष्ण मिशन स्कूल जा रही थी
अपने पुत्र से मिलने देवर के साथ चाकुलिया जा रही थी महिला
महिला का पति धनबाद में पुलिस विभाग में कार्यरत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement