27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव में शराब पीने व बेचने वालों पर जुर्माना

चाकुलिया. सिमदी में महिलाओं ने शराबबंदी के लिए रैली निकाली, कहा बीती रात नशे में धुत एक शराबी पति ने अपनी पत्नी को पीटा रात में महिलाओं ने बैठक कर शराब विक्रेताओं के घर जाकर शराब जमीन पर बहा दिया चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की सिमदी पंचायत अंतर्गत सिमदी गांव की महिलाओं ने मंगलवार को […]

चाकुलिया. सिमदी में महिलाओं ने शराबबंदी के लिए रैली निकाली, कहा

बीती रात नशे में धुत एक शराबी पति ने अपनी पत्नी को पीटा
रात में महिलाओं ने बैठक कर शराब विक्रेताओं के घर जाकर शराब जमीन पर बहा दिया
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की सिमदी पंचायत अंतर्गत सिमदी गांव की महिलाओं ने मंगलवार को शराब बंदी के लिए रैली निकाली. हाथों में तख्तियां लेकर महिलाओं ने कहा कि गांव में अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है. पुरुष नशे में अपनी पत्नी और परिजनों के साथ बुरा व्यवहार कर रहे हैं. महिलाओं ने कहा कि अब गांव में शराब बेचते और पीते पकड़े जाने पर जुर्माना वसूला जायेगा. रैली में शांति कुंज महिला समिति, महादेव बाबा महिला समिति, मां दुर्गा महिला समिति, मां लक्ष्मी महिला समिति, आसार आलो महिला समिति, ग्राम विकास महिला समिति, मथुर मिलन महिला समिति, ग्राम प्रधान कोकिल महतो
और मुखिया कुंती मांडी सामिल रहे. महिलाओं ने ठाना है, पंचायत को शराब मुक्त बनाना है, हम सब का एक ही नारा, शराब मुक्त हो झारखंड हमारा आदि नारा लगा रही थी. इस रैली में साहेब राम मांडी, वार्ड मेंबर हरिश महतो, त्रिलोचन महतो, भुवन नायक, धीरेन नायक, नितिश महतो, वीणापानी महतो, चंदना पातर, गीता महतो, निर्मला महतो, बबिता महतो, सुमित्रा महतो, पारुल नायक, सीमा महतो, नियती महतो शामिल थीं.
शराबी पति ने पत्नी को पीटा
महिलाओं ने बताया कि बीती रात एक शराबी पति ने नशे में अपनी पत्नी की पिटाई की. महिला के शोर मचाने पर महिलाएं घर से निकली. उक्त शराबी पति और अन्य शराबी व्यक्ति की पिटाई कर दी. महिलाओं ने रात में ग्राम प्रधान कोकिल महतो की अध्यक्षता में बैठक की. निर्णय लिया कि गांव के शराब विक्रेताओं के घर जाकर शराब को बहा दिया जाये. महिलाएं शराब विक्रेताओं के घर पहुंची और शराब को बाहर निकाल कर बहा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें