घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की कालचिती पंचायत के बुरूडीह डैम के ऊपर से पांच दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपनी-अपनी दुकानों को हटा लिया है और लड्डू मंगोतिया के पोकलेन से डैम के ऊपर मिट्टी को समतलीकरण किया जा रहा है. डैम के उपर झोपड़ी लगा कर रोजगार करने वाले कार्तिक भुइयां, कुनू नायक, रंजीत भुइयां, केदला नायक और बाबूलाल सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी झोपड़ियां हटा ली हैं. झोपड़ियां जहां लगती थीं. वहां सफाई अभियान चलाया जा रहा है. डैम के उपर खाली जगहों पर दुकानदार दुकान लगाने के लिए सफाई कर रहे हैं.
Advertisement
बुरूडीह डैम से दुकानदारों ने स्वेच्छा से हटायीं दुकानें
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की कालचिती पंचायत के बुरूडीह डैम के ऊपर से पांच दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपनी-अपनी दुकानों को हटा लिया है और लड्डू मंगोतिया के पोकलेन से डैम के ऊपर मिट्टी को समतलीकरण किया जा रहा है. डैम के उपर झोपड़ी लगा कर रोजगार करने वाले कार्तिक भुइयां, कुनू नायक, रंजीत भुइयां, […]
दुकानदार भी कर रहे हैं सफाई
दुकानदारों ने बताया कि डैम के पास होली तक ही रोजगार होती है. डैम के ऊपर बन रही पीसीसी सड़क तथा दोनों ओर से बन रहे गार्डवाल का कार्य भी जारी है. इसके कारण दुकानदारों को अपनी दुकान हटानी पड़ी है.
डीप बोरिंग होगी, बनेगा शौचालय
सुवर्ण रेखा परियोजना लघु वितरणी प्रमंडल संख्या दस नंबर के विभागीय सूत्रों ने बताया डैम के आसपास शीघ्र ही दो डीप बोरिंग होगी. एक डीप बोरिंग कैफेटेरिया के अंदर की जायेगी. दूसरी डैम के आसपास होगी. डैम के आसपास बेहतर जगह चयनित कर सुलभ शौचालय बनाया जायेगा. डैम से पानी की सिपेज को रोकने का प्रयास होगा. इस मामले में यहां के किसानों ने 27 जनवरी को नौका परिचालन के उदघाटन के दिन विधायक लक्ष्मण टुडू तथा कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार दास के समक्ष मामले को रखा था. इइ ने किसानों को विभागीय पहल करने का आश्वासन दिया. डैम के आसपास के किसान रवि फसल को देखते हुए बांयी गेट को खोलने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि संवेदक द्वारा मुख्य गेट को मिट्टी से भर दिया गया है. विभागीय पदाधिकारी ने किसानों को आश्वासन दिया है कि दांयी शाखा का पीसीसी कार्य जारी है. कार्य पूरा होते ही पानी छोड़ दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement