बहरागोड़ा : एनपीइ की निदेशक रंजना मिश्रा ने बुधवार को सीडीपीओ कार्यालय व सीएचसी के कुपोषण केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने सीडीपीओ कार्यालय में पंजीयन देखी. उन्होंने कहा कि सेविका और सहायिका को आधार बेस में पेमेंट किया जायेगा. महिला पर्यवेक्षिका सही समय पर आंगनबाड़ी केंद्र का मॉनीटरिंग करें. इसके बाद वे सीएचसी के कुपोषण केंद्र पहुंची. केंद्र में एक बच्चा देख कर उन्होंने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने बताया कि इस प्रखंड में 46 अतिकुपोषित बच्चे हैं.
उन्हें कुपोषण केंद्र में लाने के लिए प्रेरित करें. उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दें. सीडीपीओ हीरामणी हेंब्रम एवं महिला पर्यवेक्षिका छवि रानी घोष ने बताया कि कुपोषित बच्चों को केंद्र में भर्ती कराने के लिए हम सभी प्रयास करते हैं. वे केंद्र आना नहीं चाहते हैं. श्रीमती मिश्रा ने कहा कि कुपोषित बच्चों के परिजनों को समझा बुझा कर केंद्र तक लाने का प्रयास करें. इसके बाद उन्होंने सहियाओं के साथ बैठक कर कई दिशा-निर्देश दिया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विकास घोष आदि उपस्थित थे.