11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाक सेवकों की हड़ताल शुरू

घाटशिला : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ ने केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर छह सूत्री मांगों के समर्थन में मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की है. हड़ताल का असर डाकघरों पर पड़ने लगा है. संघ के प्रमंडल सचिव मनोरंजन महतो ने कहा कि छह सूत्री मांगों को लेकर संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का बिगुल […]

घाटशिला : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ ने केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर छह सूत्री मांगों के समर्थन में मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की है. हड़ताल का असर डाकघरों पर पड़ने लगा है. संघ के प्रमंडल सचिव मनोरंजन महतो ने कहा कि छह सूत्री मांगों को लेकर संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का बिगुल फूंका है. इस हड़ताल का समर्थन जमशेदपुर डिवीजन भी कर रहा है.

12-13 दिसंबर को संसद मार्ग में 10 सूत्री मांग जो जीडीएस के अस्तित्व रक्षा तथा मानवाधिकार का घोर उल्लंघन तथा विभिन्न जिलों के सांसदों से बगैर परामर्श के बिना हड़ताल पर बार-बार जाना एक राजनीतिक भूल है. जीडीएस की मूल समस्या रूल 1993 और 2011 को समाप्त करना है. जीडीएस पर भारी काम का दवाब और विभागीय कर्मचारी पर वेतनानुपातिक टारगेट शामिल नहीं करना है. जीडीएस 15 घंटे तीनों काम करते हैं.

उन्हें मनरेगा मजदूर के समान वेतन मिलता है. पूर्वी सिंहभूम डिवीजन में दिसंबर 2013 से 12 जीडीएस का वेतन रोका गया है. जनवरी 14 में पूर्वी और पश्चिम डिवीजन में 24 साथियों के वेतन पर रोक लगायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें